For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुलासा : Modi सरकार के डर से Elon Musk ने कैंसिल की Twitter Deal

|

नई दिल्ली, अगस्त 06। टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क आजकल कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। मस्क के कोर्ट के चक्कर काटने की वजह है माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की डील तोड़ना। मस्क ने अब डील को तोड़ने के पीछे भारत का कनेक्शन बताया है। टेस्ला के सीईओ ने कोर्ट को बताया कि ट्विटर भारत सरकार के खिलाफ कुछ जोखिम भरे मुकदमे का खुलासा करने में विफल रही थी। मस्क ने कहा कि ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ जाकर दुनिया भर में अपने तीसरे सबसे बड़े बाजार को खतरे में डाला था। ट्विटर और मस्क के बीच 44 अरब डॉलर का समझौता हुआ था। लेकिन बाद में मस्क ने डील को खत्म करने का ऐलान किया था।

Cryptocurrency : आज कुछ ही करेंसी करा रही मुनाफा, जानिए नाCryptocurrency : आज कुछ ही करेंसी करा रही मुनाफा, जानिए ना

कोर्ट में किया दावा

कोर्ट में किया दावा

ट्वीटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था। मस्क ने डेलावेयर अदालत में ट्वीटर के खिलाफ काउंटरसूट में दावा कर कहा कि जब उन्होंने ट्विटर को खरीदने की लिए डील को फाइनल किया था तब ट्वीटर ने उनसे जानकारियां छुपायी थी। मस्क ने कोर्ट को बताया कि उन्हें भारत में चल रहे मामले के बारे में नहीं बताया नहीं गया था। कोर्ट के सोर्स के मुताबिक एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर को भारत में स्थानीय कानुनों का पालन करना चाहिए। ट्विटर ने कोर्ट को बताया है कि मस्क को कंपनी ने पुरी जानकारी दी थी।

भारत का आईटी एक्ट

भारत का आईटी एक्ट

साल 2021 में भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने, सूचना के ओरीजिन की पहचान करने और कुछ कड़े एक्शन के प्रबंधों के साथ पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए कुछ नियम लागू करने का निर्णय लिया था। लेकिन ट्विटर ने सरकार का यह कानुन मानने से मना कर दिया था। वैसे तो एलन मस्क फ्री स्पीच के सपोर्टर कहे जाते हैं लेकिन उनका कहना है कि ट्विटर को देश के स्थानीय कानूनों का पालन करना चाहिए। मस्क ने ट्वीटर को काउंटर करने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट में दायर एक याचिका का जिक्र करते हुए कहा है कि ट्विटर ने उन्हें इन मसलों के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

मस्क ने तोड़ दी थी डील

मस्क ने तोड़ दी थी डील

मस्क ने $ 44 बिलियन के लिए ट्विटर खरीदने के लिए एक समझौता किया। लेकिन फिर उन्होंने इसे तोड़ दिया। ट्विटर ने अमेरिकी डेलावर कोर्ट में उनके खिलाफ मामला प्रस्तुत किया है। मस्क ने समझौते को रद्द करने की घोषणा की है, जिसमें फर्जी खातों के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है। दूसरी ओर, दूसरी ओर ट्विटर ने कहा कि वे समझौते को बनाए रखने के लिए कस्तूरी पर मुकदमा करेंगे।

English summary

Revealed Fearing Modi government Elon Musk cancels Twitter deal

The reason for Musk to go to court is to break the deal to buy microblogging site Twitter.
Story first published: Saturday, August 6, 2022, 12:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X