For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सीधी कमाई का मौका : RBI ने दिया मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली, नवंबर 12। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के एक खास पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को 2 खास स्कीम में लांच करने का मौका मिलेगा। यह मौका आरबीआई के बांड में सीधे निवेश का मौका है। यह बांड सरकार की तरफ से जारी किए जाते हैं। इनमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज पीएम मोदी ने आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट योजना और एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत की है। आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट पोर्टल से सरकारी सिक्योरिटीज में खुदरा निवेशकों को सीधे निवेश का मौका मिलेगा। इस सीधे निवेश की सुविधा के चलते निवेशकों का अच्छा रिटर्न प्राप्त हुआ। वहीं एकीकृत लोकपाल योजना के माध्यम से आमलोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा।

जानिए यह निवेश पोर्टल क्या है

आरबीआई रिटेल डायरेक्ट पोर्टल का मुख्य उद्देश्य खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी सिक्योरिटीज तक पहुंच देना है। अब इस पोर्टल के माध्यम से रिटेल निवेशक केंद्र व राज्य सरकार की सिक्योरिटीज में सीधे निवेश कर सकेंगे।

सीधी कमाई का मौका : RBI ने दिया मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा

केन्द्र सरकार लाखों करोड़ रुपये के बांड जारी करती है

केन्द्र सरकार लाखों करोड़ रुपये के बांड जारी करती है

केन्द सरकार हर साल लाखों करोड़ रुपये के बांड जारी करती है। अभी तक इन बांड में खास निवेशकों को ही निवेश का मौका मिलता था। लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से अब आमलोग भी इन बांड में निवेश कर सकेंगे। यह बांड छोटी अवधि से लेकर काफी लम्बी अवधि तक के होते हैं। केन्द्र सरकार के बांड होने के चलते इन बांड में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता होता है और तय समय पर ब्याज और मूलधन वापस पाने की गारंटी होती है।

कौन खाता खोल सकेगा

कौन खाता खोल सकेगा

आरबीआई की 12 जुलाई, 2021 की अधिसूचना के अनुसार, एक रिटेल इंवेस्टर्स आरडीजी अकाउंट खोल सकता है। इसके लिए उसके पास निम्नलिखत दस्तावेज होने चाहिए

  • भारत में एक सेविंग अकाउंट
  • आयकर विभाग द्वारा जारी पैन
  • केवाईसी के लिए कोई भी आधिकारिक वैध दस्तावेज जैसे आधार, वोटर आईडी
  • वैध ईमेल आईडी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आरडीजी अकाउंट सिंगल या ज्वाइंट दोनों रूपों में खोला सकता है, जो पात्रता मानदंडों को पूरा करता है

रजिस्ट्रेशन का यह है तरीका

निवेशक ऑनलाइन फॉर्म भरकर ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां पर दी जाने वाली जानकारी को प्रमाणित करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आने वाले ओटीपी का उपयोग कर सकते हैं। सफलतापूर्वक पंजीकरण होने पर, 'रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट' खोला जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल तक पहुंचने के लिए एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। आरडीजी खाता प्राथमिक बाजार भागीदारी के साथ-साथ एनडीएस-ओएम पर सेकंडरी बाजार ट्रांजेक्शन के लिए अवेलेबल रहेगा।

Bank में जमा है पैसा, जो जान लें वह कितना है सुरक्षितBank में जमा है पैसा, जो जान लें वह कितना है सुरक्षित

ओम्बड्समैन ऑनलाइन होने का मिलेगा आमलोगों को फायदा

ओम्बड्समैन ऑनलाइन होने का मिलेगा आमलोगों को फायदा

आज लांच हुए ओम्बड्समैन पोर्टल से देश में करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। आरबीआई इसके माध्यम से विनियमित संस्थाओं के खिलाफ किसी भी शिकायत के निपटारे की प्रक्रिया को सुधारना चाहता है। ओम्बड्समैन ऑनलाइन योजना की मुख्य थीम 'एक राष्ट्र, एक ओम्बड्समैन' है जो 'एक पोर्टल, एक ई-मेल, एक पोर्टल' पर आधारित है। इसका मतलब है कि आरबीआई जिन संस्थानों को रेगुलेट करती है, उनसे जुड़ी किसी भी शिकायत को एक ही जगह किया जा सकेगा। ग्राहक अपनी शिकायत एक जगह फाइल कर सकते हैं।

English summary

Retail investors will be able to buy government bonds through RBI Retail Direct Portal

RBI has given a big opportunity to retail investors to earn profit through Retail Direct Scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X