For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन में मामूली बढ़त

|

नयी दिल्ली। त्योहारी सीजन में आम जनता के लिए एक बुरी खबर आई है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर बढ़ कर 7.61 फीसदी पर पहुंच गई। सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.27 फीसदी रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार 12 नवंबर को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं। अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने खुदरा मुद्रास्फीति 7 फीसदी से अधिक रही। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में 7.61 प्रतिशत पर थी, जिसके पीछे एक बड़ा कारण आपूर्ति में आने वाली दिक्कते हैं। पिछले महीने खाद्य महंगाई दर 11 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई।

झटका : अक्टूबर में खुदरा महंगाई बढ़ कर पहुंची 7.61 फीसदी

2014 के बाद सबसे ऊंचा स्तर
सब्जियों और दालों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते खुदरा मुद्रास्फीति छह साल में सबसे अधिक हो गई। खुदरा महंगाई की 7.61 फीसदी दर मई 2014 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। बता दें कि आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति में खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। सरकार ने आरबीआई को मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत (+/- 2 प्रतिशत) पर सीमित करने के लिए कहा है। यानी ऊपर की तरफ यह अधिकतम 6 फीसदी होनी चाहिए।

औद्योगिक उत्पादन में मामूली बढ़त
इस बीच इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर आई है। सितंबर 2020 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सात महीनों में पहली बार बढ़ा। औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक में साल दर साल आधार पर सितंबर मे 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगस्त में आईआईपी में 7.4 फीसदी (संशोधित) की गिरावट आई थी। बता दें कि आईआईपी में सितंबर में 2 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया था। आईआईपी को खनन और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर के उत्पादन से काफी सहारा मिला है। वहीं सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी 7 महीनों की सबसे कम गिरावट देखने को मिली। इस सेक्टर में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन 7.9 फीसदी घटा था।

पहली बार घर खरीदने वालों को टैक्स में बड़ी राहत, जानिए कितना होगा फायदापहली बार घर खरीदने वालों को टैक्स में बड़ी राहत, जानिए कितना होगा फायदा

English summary

Retail inflation rises to highest level since 2014 industrial production marginally up

Retail inflation became the highest in six years due to the rise in prices of vegetables and pulses. The 7.61 percent rate of retail inflation is the highest level since May 2014.
Story first published: Thursday, November 12, 2020, 18:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X