For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिपोर्ट : Jio बन गयी दो मामलों में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

|

नयी दिल्ली। 2016 में टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री के बाद रिलायंस जियो ने लगातार नयी उंचाइयां हासिल की हैं। जियो ने एयरटेल और वोडाफोन जैसे अपने सभी प्रतिद्वंदियों को कई मामलों में पछाड़ दिया। खास बात यह है कि देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश व्यक्ति की जियो ने यह कारनामा काफी कम समय में किया। एक समय देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को जियो ने 3 सालों से कुछ अधिक समय में ही ग्राहकों की संख्या के मामले में पटखनी दे दी। उधर वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद तैयार हुई नयी कंपनी के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा हो गयी थी। मगर अब जियो ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है। ग्राहकों की संख्या के मामले में जियो रेस में सबसे आगे पहुँच गयी है। इस बात का खुलासा प्रमुख रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है।

कमाई में भी हुई अव्वल

कमाई में भी हुई अव्वल

इंडिया रेटिंग्स के अनुसार जियो आमदनी के मामले में भी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। कंपनी का वायरलेस सब्सक्राइबर में भी सबसे अधिक मार्केट शेयर हो गया है। इसके अलावा अब जियो के पास ही ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स का सबसे बड़ा हिस्सा है। बता दें कि पिछले दो सालों में वोडाफोन और आइडिया (विलय के बाद वोडाफोन आइडिया) के ग्राहकों की कीमत पर जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गयी, जिनमें से अधिकतर ने जियो नेटवर्क का रुख किया।

34.9 फीसदी हुआ रेवेन्यू मार्केट शेयर

34.9 फीसदी हुआ रेवेन्यू मार्केट शेयर

इंडिया रेटिंग्स के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 यानी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर 34.9 फीसदी हो गया। इसका मतलब है कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर की कुल कमाई में 34.9 फीसदी हिस्सा अकेले जियो का है। जियो का लगातार ग्राहक आधार बढ़ने का असर कंपनी के वित्तीय नतीजों पर भी साफ दिखने लगा है। 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो का मुनाफा 62.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1350 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार कंपनी के मुनाफे में 36.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जुलाई-सितंबर तिमाही में जियो का मुनाफा 990 करोड़ रुपये रहा था।

टेलीकॉम सेक्टर में सुधार के संकेत

टेलीकॉम सेक्टर में सुधार के संकेत

इंडिया रेटिंग्स ने कहा है कि पिछली दो-तीन तिमाहियों में टेलीकॉम कंपनियों के एआरपीयू यानी प्रति ग्राहक औसत आमदनी में भी सुधार हुआ है। एजेंसी के मुताबिक पिछले महीने टैरिफ बढ़ाये जाने से अगली कुछ तिमाहियों में भी टेलीकॉम कंपनियों के एआरपीयू में सुधार की काफी उम्मीद है। इसके अलावा अब कुल ग्राहक आधार में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इंडिया रेटिंग्स का मानना है कि बढ़ते डेटा ट्रेफिक और स्थिर होते डेटा टैरिफ के साथ डेटा सब्सक्राइबर्स की संख्या में हो रही में बढ़ोतरी टेलीकॉम कंपनियों की आमदनी के लिहाज से बहुत बेहतर है।

यह भी पढ़ें - रिलायंस जियो लाई 100 रुपये से कम का एक और प्लान, जानें सब कुछ

English summary

Report says Jio becomes largest telecom company in revenue and market share

According to India ratings, Jio has also become the largest telecom company in the country in terms of income. The company also has the highest market share among wireless subscribers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X