For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राहत : सरकार घर बैठे पहुंचाएगी आटा, इन लोगों को मिलेगा फायदा

|

नई दिल्ली, अगस्त 16। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है पंजाब में कुछ ना कुछ नई योजनाओं का ऐलान हो रहा है। अब पंजाब सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है। भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने आटे की होम डिलिवरी कराने की सुविधा का ऐलान किया है। यह सुविधा मोबाइल फेयर प्राइस शॉप्स (एमपीएस) के तहत शुरू होगी। एमपीएस एक प्रकार का ट्रांसपोर्ट वाहन होगा।

Mahindra : आने वाली हैं 5 इलेक्ट्रिक कारें, नयी कार खरीदने का है प्लान तो थोड़ा सब्र करेंMahindra : आने वाली हैं 5 इलेक्ट्रिक कारें, नयी कार खरीदने का है प्लान तो थोड़ा सब्र करें

वाहन में होगा जीपीएस

वाहन में होगा जीपीएस

एमपीएस वाहन में जीपीएस और कैमरों लगे होंगे। कैमरे और जीपीएस के साथ-साथ इस वाहन में बायोमेट्रिक सत्यापन की मशीन, वजन तौलने की मशिन, प्रिंटेड पर्ची निकलने आदि कि सुविधा रहेगी। देश में महंगाई का दौर चल रहा है। खाने पिने के समानों के दाम आसमान छू रहे हैं। गेहू के आटे की कीमतो में भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। महंगाई को देखते हुए पंजाब सरकार आटे की होम डिलिवरी कराने की सुविधा शुरू कर रही है।

1 अक्टूबर से शुरू होगी सुविधा

1 अक्टूबर से शुरू होगी सुविधा

मोबाइल फेयर प्राइस शॉप्स की मदद से गेहू के आटे की होम डिलिवरी की सुविधा 1 अक्टूबर 2022 से मिलनी शुरू हो जाएगी। आटे की डिलवरी करने के लिए पूरे राज्य को आठ भागो में बाटा गया है। प्रेदश के लोगों को घर-घर राशन मुहैया कराने के अपने ऐलान के तहत आम आदमी पार्टी की सरकार ने आटे की होम डिलीवरी की सुविधा की शुरुआत करने का फैसला लिया था। सरकार इस योजना की मदद से लोगों को 2 रुपए किलो के हिसाब से आटा देगी। आटे की डिलेवरी सुचारू रुप से करने के लिए राज्य को 8 जोन में बाटा गया है।

कम होगा रसोई का खर्चा

कम होगा रसोई का खर्चा

पंजाब सरकार के खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारुचक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत रजिस्टर्ड प्रत्येक लाभार्थी को यह सुविधा मिलेगी। 1 अक्टूबर से इस सभी लाभार्थीयों को गेहूं के आटे की होम डिलीवरी का विकल्प मिलेगा। खाद्य मंत्री के मुताबिक होम डिलीवरी योजना से लाभार्थियों को आटा पिसाने का खर्च नहीं देना होगा और आटा सस्ता भी मिलेगा।

English summary

Relief Government will deliver flour sitting at home these people will get benefit

With the help of mobile fair price shops, the facility of home delivery of wheat flour will start from October 1, 2022.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X