For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑटो सेक्टर के लिए राहत की खबर, नवंबर में बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री

|

नयी दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन या एफएडीए के मुताबिक नवंबर में यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। साल दर साल आधार पर नवंबर में यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री में 1 फीसदी का इजाफा हुआ। नवंबर 2018 में 2,55,535 इकाइयों के मुकाबले नवंबर 2019 में कुल 2,57,271 यात्री वाहन बिके। इनमें दोपहिया वाहनों की बिक्री 16,60,082 इकाइयों के मुकाबले 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,05,495 इकाई रही। हालाँकि एफएडीए की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। नवंबर में साल दर साल आधार पर कमर्शियल वाहनों की बिक्री 84,040 इकाइयों से 8 फीसदी लुढ़क कर 77,394 इकाई रही। इसके अलावा तिपहिया वाहनों की सेल्स में 20 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गयी। एफएडीए के अनुसार नवंबर 2019 में 65,348 कमर्शियल वाहन बिके। वहीं सभी श्रेणियों में कुल बिक्री देखें तो यह नवंबर में 20,54,296 इकाई से 2 फीसदी बढ़ कर 21,05,508 इकाई रही।

ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी खबर, बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री

अक्टूबर में और बेहतर रहा था प्रदर्शन
एफएडीए की अक्टूबर के जारी की गयी रिपोर्ट में यात्री वाहनों की रिटेल सेल्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दिया गया था। अक्टूबर में त्योहारी सत्र के चलते वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ था। यात्री वाहनों की बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के अलावा अक्टूबर में दोपहिया वाहनों की रिटेल सेल्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। हालाँकि कमर्शिल वाहनों की सेल्स अक्टूबर में साल दर साल आधार पर 23 फीसदी लुढ़क गयी थी। अक्टूबर में कुल सभी कैटेगरी की गाड़ियों की कुल रिटेल बिक्री 4 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,09,610 इकाई रही थी।

कई महीनों से ऑटो सेक्टर में सुस्ती
हालाँकि अर्थव्यवस्था में मंदी के बीच पिछले कई महीनों से ऑटो सेक्टर में काफी सुस्ती रही है। मारुति सहित कई बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में कई महीनों तक लगातार घटी। इन कंपनियों को अपना उत्पादन भी घटाना पड़ा। इतना ही नहीं उत्पादन घटाने के लिए ऑटो कंपनियों को नॉन-वर्किंग दिवस भी रखने पड़े।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : 50 फीसदी तक घट सकते हैं प्याज के दाम

English summary

relief for auto sector as passenger vehicle sales increased in November

Retail sales of vehicle increase in November. In october sales has increased as well.
Story first published: Wednesday, December 11, 2019, 18:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X