For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL देने जा रही Free में शेयर, जानिए कैसे मिलेंगे

|

Jio Financial Services : कल यानी 21 अक्टूबर को रिलायंस ने चालू वित्तीय वर्ष के परिणाम जारी किए थे। यह वित्तीय परिणाम हालांकि बहुत अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन इसमें निवेशकों के लिए एक अच्छी दी गई है। रिलायंस अपने वित्तीय कारोबार को एक अलग कंपनी के रूप में शेयर बाजार में लिस्ट कराएगी। इस कंपनी के शेयर निवेशकों को खरीदने नहीं होंगे। यह शेयर रिलायंस अपने निवेशकों को फ्री में देगी।

RIL देने जा रही Free में शेयर, जानिए कैसे मिलेंगे

जानिए पूरा मामला क्या है

रिलायंस ने ऐलान किया है कि वह वित्तीय क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। इसलिए वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई डीमर्ज करके एक नई कंपनी बनाएगी। इस कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) होगा। इस कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट भी कराया जाएगा। हालांकि शेयर बेचने की जगह फ्री में दिए जाएंगे। अब सवाल है कि यह शेयर किसे मिलेंगे। तो आइये जानते हैं कि यह शेयर किसे मिलेंगे।

RIL देने जा रही Free में शेयर, जानिए कैसे मिलेंगे

किसे मिलेंगे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के फ्री शेयर

रिलायंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के शेयर अपने निवेशकों को फ्री देगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह रिलायंस के हर शेयर के बदले नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर फ्री में देगी। यह शेयर 10 रुपये का फुलीपेडअप शेयर होगा। हालांकि इसके लिए अभी कट ऑफ डेट तय नहीं की गई है। ऐसा इसलिए है कि इस नए कारोबार को शुरू करने और इस कंपनी को रिलायंस को डिमर्ज करने के लिए अभी रेग्युलेटरों की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी हैं।

जानिए नई कपंनी का कितना है कारोबार

रिलायंस के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए कंपनी ने बताया है कि नई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का कारोबार 31 मार्च, 2022 तक 1,387 करोड़ रुपये का था। यह रिलायंस के कुल कारोबार का 0.3 फीसदी ही था।

RIL देने जा रही Free में शेयर, जानिए कैसे मिलेंगे

जानिए कैसे रहे हैं रिलायंस के वित्तीय परिणाम

कल यानी 21 अक्टूबर 2022 को रिलायंस ने अपनी वित्तीय परिणाम भी जारी किए हैं। इन परिणामों में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में रिलायंस का शुद्ध लाभ 13,656 करोड़ रुपये का रहा है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 13,680 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसके अलावा पिछली तिमाही की तुलना में रिलायंस का शुद्ध लाभ 24 फीसदी कम रहा है।

Mutual Funds SIP : झांसे में न आएं, अपनी अकल लगाएंMutual Funds SIP : झांसे में न आएं, अपनी अकल लगाएं

English summary

Reliance to create Jio Financial Services by demerging will give shares for free

Reliance has announced that for every share of RIL, one share of Jio Financial Services Limited (JFSL) will be given free of cost.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?