For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस की खास तैयारी, लाएगी नया हाई-स्पीड जियो फाइबर प्लान

|

नयी दिल्ली। देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से बहुत लोग घर से काम करने के लिए मजबूर हैं। इसलिए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए रिलायंस जियो नया जियो फाइबर कनेक्शन पेश करने की योजना बना रही है जिसमें आपको हाई स्पीड डेटा मिलेगा। कंपनी जियो फाइबर फ्री बेसिक ब्रॉडबैंड ऑफर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 100 जीबी की एफयूपी (फेयर यूसेज प्राइस) के साथ 10 एमबीपीएस की डेटा स्पीड देगी। साथ ही 100 एमबीपीएस समाप्त होने के बाद भी आपको 1 एमबीपीएस की स्पीड की रफ्तार से डेटा मिलता रहेगा। बता दें कि लोगों की घर से काम करने की सहूलियत को देखते हुए कई टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा बेनेफिट बढ़ाए हैं या नये अच्छे प्लान पेश किये हैं। इनमें रिलायंस जियो भी शामिल है। जियो ने अपने 4 डेटा वाउचर्स में मिलने वाला डेटा दोगुना कर दिया है।

कितनी होगी प्लान की अवधि

कितनी होगी प्लान की अवधि

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार जियो फाइबर के नये प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। ये प्लान सेवा शुल्क के बिना 'भौगोलिक रूप से व्यवहार्य' लोकेशन में पेश किया जाएगा। कंपनी नये कनेक्शन के लिए 1500 रुपये की सुरक्षा जमा राशि और 1000 रुपये का इंस्टालेशन शुल्क वसूलेगी। ग्राहकों को ब्रॉन्ज से शुरू होने वाले रिलायंस जियो डेटा प्लान को खरीदने पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉलिंग, टीवी कॉलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य जियो एप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यहां ब्रॉन्ज जियो के प्लान की कैटेगरी है।

मिलेगी स्पीड बढ़ाने की सुविधा

मिलेगी स्पीड बढ़ाने की सुविधा

जियो अपने ग्राहकों की पसंद और सुविधा के अनुसार डेटा स्पीड अपग्रेड करने का विकल्प भी प्रदान करेगी। कंपनी 10 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड भी देगी। मगर ध्यान रहे कि नया प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए लागू होगा। कंपनी ने घर पर काम करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा प्रदान करने के लिए एक नया प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। जियो का नया प्लान 251 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 51 दिनों की है। इसमें आपको रोज 51 दिनों तक प्रति दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। हालाँकि इस प्लान में जियो की खास ऐप का सब्सक्र्पिशन या वॉयस और मैसेजिंग बेनेफिट नहीं मिलता।

एयरटेल और वोडाफोन के नये प्लान

एयरटेल और वोडाफोन के नये प्लान

अन्य नेटवर्क जैसे एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश में डेटा खपत में वृद्धि को पूरा करने के लिए विभिन्न डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। जियो ने जिन डेटा वाउचर्स में डेटा दोगुना कर दिया है उनमें 11, 21, 51 और 101 रुपये वाले पैक शामिल हैं। कंपनी इनमें प्लानों में क्रमश: 400 एमबी, 1 जीबी, 3 जीबी और 6 जीबी डेटा दे रही थी। अब जियो ने इन प्लानों में डेटा दोगुना करके 800 एमबी, 2 जीबी, 6 जीबी और 12 जीबी कर दिया है। इसके अलावा इन पैक में देश भर के किसी भी गैर-जियो नेटवर्क के लिए क्रमशः 75, 200, 500 और 1000 मिनट कॉलिंग के लिए भी मिलते हैं।

लॉकडाउन में चलता रहेगा आपका मोबाइल, जानिए सरकार की तैयारीलॉकडाउन में चलता रहेगा आपका मोबाइल, जानिए सरकार की तैयारी

English summary

Reliance special preparations will bring new high-speed live fiber plan

Jio Fiber is planning to launch a free basic broadband offer. Under this offer, the company will give its customers a data speed of 10 Mbps with a 100 GB FUP (fair usage price).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X