For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JioMart : फ्रेंचाइजी के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, ऐसे बचें

मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल कंपनी जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में शुरू हुए ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

|

नई द‍िल्‍ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल कंपनी जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जी हां हाल ही में शुरू हुए ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी चल रही है। अब कंपनी ने ऐसे जालसाजों से बचने के लिए लोगों को चेताया है। 1 September से हो रहे हैं ये 7 बदलाव, जानि‍ए आप पर कितना होगा असर ये भी पढ़ें

JioMart : फ्रेंचाइजी के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, ऐसे बचें

कंपनी का कहना है कि जियोमार्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रही हैं और लोगों को फ्रेंचाइजी या डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है। दरअसल, कुछ ठग ग्राहकों को फेक जियोमार्ट वेबसाइट्स के सहारे धोखा दे रहे और जियोमार्ट सर्विसेज के फ्रेंचाइजी देने की गलत पेशकश कर रहे हैं।

 फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी

फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी

रिलायंस रिटेल ने अपने चेतावनी नोटिस में कहा है कि हम वर्तमान में किसी भी डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल को न तो चला रहे हैं और न ही हमने किसी डीलर या फ्रेंचाइजी को नियुक्त करने के लिए किसी फ्रेंचाइजी या किसी एजेंट को नियुक्त किया है। इसके साथ ही हम फ्रेंचाइजी नियुक्त करने के नाम पर किसी भी तरह की कोई भी धनराशि नहीं लेते हैं। रिलायंस रिटेल ने आम लोगों, मैन्युफैक्चरर्स, ट्रेडर्स और डीलर्स सभी को ऐसे जालसाजों और उकनी ऑनलाइन फ्रॉड गतिविधियों को लेकर चेताया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऐसे बेइमान लोगों के साथ ​किसी भी तरह की बिजनेस डीलिंग के लिए रिलायंस रिटेल जिम्मेदार नहीं होगी। कंपनी ने यह भी कहा कि हम अपनी अच्छी छवि, साख और अपने ट्रेडमार्क/नाम को बचाने और उसका गलत इस्तेमाल रोकने के लिए ऐसे जालसाजों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने में नहीं हिचकेंगे।

 इन 10 फर्जी वेबसाइट से बचें

इन 10 फर्जी वेबसाइट से बचें

रिलायंस रिटेल ने कहा है कि जियोमार्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jiomart.com/ है। कुछ जालसाज जियोमार्ट होने या जियोमार्ट से जुड़े होने का ढोंग कर फर्जी वेबसाइट बनाकर जियोमार्ट सेवाओं की फ्रेंचाइजी देने के बहाने लोगों को धोखा दे रहे हैं। कंपनी ने कुछ फर्जी वेबसाइट्स की सूची जारी की है।

1- jmartfranchise.in
2- jiodealership.com
3- jiomartfranchises.com
4- jiomartshop.info
5- jiomartreliance.com
6- jiomartfranchiseonline.com
7- jiomartsfranchises.online
8- jiomart-franchise.com
9- jiomartindia.in.net
10- jiomartfranchise.co

 जियो मार्ट पर 50 हजार से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट्स

जियो मार्ट पर 50 हजार से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट्स

याद द‍िला दें कि बीते अप्रैल महीने में रिलायंस रिटेल ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉम जियोमार्ट का ऐलान किया था। जियोमार्ट के जरिए यह कंपनी लोकल वेंडर्स, हॉकर्स और छोटे किराना स्टोर्स को ऑनलाइन ​कारोबार से जोड़ने का काम कर रही है। दिसंबर 2019 में रिलायंस ने जियो मार्ट की शुरुआत मुंबई के कुछ इलाकों में की थी। अब इसका देश के 200 शहरों में विस्तार हो चुका है। जियो मार्ट में आम उपभोक्‍ताओं की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े 50 हजार से अधिक उत्पाद उपलब्ध हैं। जियो मार्ट ग्राहक के आस-पास के किराना स्टोर के साथ जुड़कर सामान उपलब्ध कराने का काम करता है।

 वाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे खरीददारी

वाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे खरीददारी

हाल ही में वाट्सऐप के जरिए अपनी सेवाओं की शुरुआत के लिए जियो मार्ट ने एक नंबर जारी किया है। यहां से खरीदारी के लिए ग्राहकों को अपने फोन पर वॉट्सऐप नंबर 8850008000 डायल करना होगा। इसके बाद संबंधित जगहों पर दी जाने वाली सेवा के क्षेत्र वाले ग्राहक इस नंबर पर कम्युनिकेट कर ऑनलाइन घर बैठे किराना के सामान के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इसके ल‍िए सबसे पहले वॉट्सऐप नंबर सेव कर लें। वॉट्सऐप पर जियोमार्ट ऑर्डर प्लेस करने के लिए एक लिंक मुहैया कराता है। जिसकी अवधि 30 मिनट तक के लिए होगी। ग्राहक को इस लिंक पर क्लिक कर अपनी कुछ जानकारियां सबमिट करनी होगी। इसके बाद ग्राहक को ऑर्डर और स्टोर की जानकारी उसके नंबर पर दी जाती है। इसी के साथ अब ग्राहक का ऑर्डर उसके आस-पास के किराना स्टोर या जियोमार्ट स्टोर को भेज दिया जाएगा। ऑर्डर तैयार होने की जानकारी भी ग्राहक को व्हाट्सएप के जरिए ही मिलेगी।

JioMart ऐप लॉन्च : शॉपिंग पर मि‍लेगी कैशबैक के साथ Free होम डिलीवरी ये भी पढ़ेंJioMart ऐप लॉन्च : शॉपिंग पर मि‍लेगी कैशबैक के साथ Free होम डिलीवरी ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Retail Warns Of Fake JioMart Websites Seeking Franchise

Reliance Retail has warned people about fraud in the name of fake website of e-commerce platform Geomart and getting the franchisees through it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X