For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance : जानिए आपके घर क्या-क्या पहुंचाना चाहती है, ये है डिटेल

|

नयी दिल्ली। मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑनलाइन फर्नीचर ब्रांड अर्बन लैडर और दूध डिलीवरी प्लेटफॉर्म मिल्कबास्केट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। रिलायंस का उद्देश्य अपने ई-कॉमर्स कारोबार को मजबूत करना है, इसलिए कंपनी ये दोनों डील करना चाहती है। इन दोनों डील से जुड़ी खबर ऐसे समय आई है जब रिलायंस पहले से ही ई-फार्मेसी स्टार्टअप नेटमेड्स और लॉन्जरी रिटेलर जिवामे जैसी कंपनियों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं रिलायंस फ्यूचर रिटेल को भी खरीदने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस की अर्बन लैडर के साथ पिछले कुछ महीनों से चर्चा चल रही है, जो अब एडवांस लेवल पर पहुंच चुकी है। अगर रिलायंस ये डील करने में कामयाब रही तो ये आपके घर रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजें पहुंचाएगी।

3 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

3 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस की अर्बन लैडर के साथ 3 करोड़ डॉलर में डील हो सकती है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है, मगर अभी तक किसी डील पर नहीं पहुंचा गया है। दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार बिगबासकेट और अमेज़न इंडिया जैसी कंपनियों के साथ मिल्कबास्केट ने बातचीत की थी, मगर वैल्यूएशन पर बात न बन पाने के कारण डील संभव नही हुई। इनके साथ मिलबॉकेट्स बेहतर वैल्यूएशन के लिए बातचीत कर रही थी और अब रिलायंस के साथ चर्चा जारी है। दरअसल हाल ही में 50 लाख डॉलर मिलने से मिल्कबास्केट को सौदेबाजी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

कितनी वैल्यूएशन पर थी बातचीत
 

कितनी वैल्यूएशन पर थी बातचीत

मार्च में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बिगबास्केट ने मिल्कबास्केट के साथ 1.5 करोड़ डॉलर से कम की वैल्यूएशन पर बातचीत की थी। उसी समय बेंगलुरु स्थित बिगबास्केट ने अपने सदस्यता-आधारित मॉर्निंग डिलिवरी कारोबार बीबी डेली को बढ़ावा देने के लिए डेलीनिन्जा को खरीदा था। महामारी के बाद से किराने के ऑनलाइन ऑर्डर बढ़ गए हैं। दूध, ब्रेड और अंडे जैसी दैनिक आवश्यकता वाली चीजों की मांग बढ़ी है। मगर मिल्कबास्केट जैसी कंपनियों के लिए, जो दैनिक आवश्यकताओं पर ध्यान देती हैं, मार्जिन कम हैं क्योंकि दूध डिलिवरी का मुख्य उत्पाद है। हालांकि कंपनियां मिलने वाले ऑर्डर के अनुसार इनकम बढ़ाने के लिए गैर-दूध उत्पादों को बेचने की कोशिश कर रही हैं।

कितना बड़ा है मिल्कबास्केट और अर्बन लैडर का नेटवर्क

कितना बड़ा है मिल्कबास्केट और अर्बन लैडर का नेटवर्क

जून में सामने आए मिल्कबास्केट के बयान के अनुसार ये गुड़गांव, नोएडा, द्वारका, गाजियाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु में 100,000 से अधिक घरों में सेवाएँ देती है। जियोमार्ट, जो कि रिलायंस का ऑनलाइन ग्रोसरी वेंचर, ने हाल ही में कहा था कि इसने एक दिन में 400,000 अधिकतम ऑर्डर हासिल किए हैं। अर्बन लैडर के पास देश भर में एक दर्जन ऑफ़लाइन स्टोर हैं, जो लॉकडाउन से पहले की अपनी बिक्री के स्तर पर पहुंच गए हैं। अर्बन लैडर, जिसने कुल 11.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, ने कथित तौर पर फ्लिपकार्ट और फैबइंडिया जैसी कंपनियों के साथ बिक्री के लिए पहले भी चर्चा की है।

Reliance का एक और कमाल, बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनीReliance का एक और कमाल, बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी

English summary

Reliance know what you want to reach your home this is the detail

Reliance aims to strengthen its e-commerce business, so the company wants to do both these deals.
Story first published: Monday, August 17, 2020, 15:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X