For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio : इंटरनेशनल फ्लाइट में भी देगी सर्विस, जानिए प्लान्स

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इंटरनेशनल रूटों पर 22 फ्लाइटों में मोबाइल सेवा देना शुरू कर दिया है। इसके लिए प्लान्स की कीमत 499 रु प्रति दिन से शुरू है। इस सर्विस के लिए कंपनी ने जिन एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है उनमें कैथे पैसिफिक, सिंगापुर एयरलाइंस, एमिरेट्स, एतिहाद एयरवेज, यूरो विंग्स, लुफ्थांसा, मालिन्दो एयर, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस और अलिटलिया शामिल हैं।

Reliance Jio : इंटरनेशनल फ्लाइट में भी देगी सर्विस

ऐसा करने वाली दूसरी कंपनी
इसके साथ ही जियो इन-फ़्लाइट सेवा शुरू करने वाली दूसरी भारतीय टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इससे पहले टाटा समूह की कंपनी नेल्को ने लंदन रूट पर विस्तारा एयरलाइंस में इन-फ्लाइट मोबाइल सर्विस देना शुरू किया है। जियो ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए 1 दिन की वैलिडिटी वाले 3 प्लान लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए आपको फ्लाइट में मोबाइल सर्विस मिलेगी। इनमें 499, रु 699 रु और 999 रु की कीमत वाले प्लान शामिल हैं।

क्या मिलता है बेनेफिट
ऊपर बताए गए तीनों प्लान्स में 100 मिनट की आउटगोइंग वॉयस कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। मगर इन प्लान्स में डेटा लिमिट अलग-अलग है। इनमें 499 रु वाले प्लान में 250 मेगाबाइट (एमबी) मोबाइल डेटा मिलता है, जबकि 699 रु वाले में 500 एमबी डेटा मिलता है। इसके मुकाबले 999 रु वाले प्लान में आपको 1 जीबी डेटा मिलता है।

नहीं मिलेगा इनकमिंग कॉल्स बेनेफिट
जियो वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इनमें से किसी भी प्लान में आपको इनकमिंग कॉलिंग बेनेफिट नहीं दिया जाएहा। हालांकि इनकमिंग एसएमएस मुफ्त होंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन-फ्लाइट मोबाइल सर्विसेज के पहली बार के उपयोगकर्ताओं को जियो नेटवर्क पर प्लान्स को एक्टिव करने की आवश्यकता होगी। जियोफोन और जियो के वाईफाई डिवाइस पर अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग सर्विसेज काम नहीं करेंगी। हालांकि सभी रूटों पर सारी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। उदारहण के लिए कुछ ऐसे रूट हैं जिन पर सिर्फ डेटा और एसएमएस बेनेफिट मिलेगा।

Jio, Airtel और Vi : एक रिचार्ज से साल भर की छुट्टी, जानिए कैसेJio, Airtel और Vi : एक रिचार्ज से साल भर की छुट्टी, जानिए कैसे

English summary

Reliance Jio Service will also be available in international flight know plans

Jio has become the second Indian telecom company to launch in-flight service. Earlier, Tata group company Nelco started offering in-flight mobile service to Vistara Airlines on the London route.
Story first published: Thursday, September 24, 2020, 19:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X