For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस जियो : कॉल का पैसा वसूलने की अब ये दी सफाई

|

नयी दिल्ली। अपने प्रीपैड प्लान महंगे करने के साथ ही रिलायंस जियो ने जियो से अन्य नेटवर्कों के लि मुफ्त कॉलिंग की सीमा तय कर दी है। सीमा से ऊपर 6 पैसे प्रति मिनट शुल्क वसूला जायेगा। यह लिमिट पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी लगायी थी, मगर कल इन कंपनियों ने यह लिमिट हटा कर अन्य नेटवर्कों के लिए भी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देने का ऐलान कर दिया। मगर रिलायंस जियो के यह चार्जेस बरकरार हैं और अब इस पर कंपनी ने सफाई दी है। जियो का कहना है कि नये प्लान्स में इसके 35 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के पास चार्जेस वाली कॉल्स शुरू होने से पहले दूसरे नेटवर्कों पर कॉल करने के लिए पर्याप्त से ज्यादा कॉलिंग समय है। रिलायंस जियो का दावा अभी भी यही है कि एयरटेल और वोडाफोन द्वारा दूसरे नेटवर्कों पर मुफ्त कॉलिंग पर लगी लिमिट हटाये जाने के बावजूद इसके प्लान उन दोनों कंपनियों से सस्ते हैं।

रिलायंस जियो : कॉल का पैसा वसूलने की अब ये दी सफाई

उपभोक्ताओं के औसत कॉल करने 5 गुना ज्यादा मुफ्त कॉलिंग
जियो के एक प्रवक्ता ने जियो नेटवर्कों से अन्य नेटवर्कों पर लिमिटेड मुफ्त कॉलिंग पर सफाई देते हुए कहा है कि इंडस्ट्री आंकड़ों के अनुसार एक ग्राहक औसतन जितनी कॉल करता है जियो के ऑल-इन-वन प्लान्स में दूसरे नेटवर्कों के लिए उसके 5 गुना मुफ्त कॉलिंग की सुविधा है। ऐसे में औसत उपभोक्ता शायद ही कभी ऑफ नेटवर्क कॉल के लिए चार्जेस दे। इस प्रवक्ता के अनुसार जियो के प्लान अन्य ऑपरेटरों की तुलनात्मक योजनाओं के मुकाबले 25% अधिक बेनेफिट देते हैं। ऑफ नेट कॉल लिमिट से दूरसंचार कंपनी अपनी असीमित कॉलिंग प्लान में उपभोक्ताओं के लिए एक लिमिट तय कर देती है। उससे ज्यादा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज लगता है।

तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है
निजी क्षेत्र की केवल तीन ही टेलीकॉम कंपनियाँ बची हैं। इनमें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। इन तीनों में तगड़ी प्रतियोगिता चल रही है। एयरटेल के 28 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 31.1 करोड़ और जियो के सबसे ज्यादा 35.5 करोड़ उपभोक्ता हैं। हाल ही में इन तीनों कंपनियों ने अपने प्रीपैड प्लान महंगे कर दिये। आपको बता दें कि जानकार मानते हैं कि एफयूपी कैप यानी अन्य नेटवर्कों के लिए कॉल लिमिट हटाना एक मनोवैज्ञानिक चीज है जिसमें ग्राहकों को राहत मिलती है वे किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - अब पोस्टमैन बेचेंगे बीमा, जानिए नए नियम

English summary

Reliance Jio Now gives clarification on charging for the call

Reliance jio claims that its plans give more benefit than other telecom operators. Jio said its gives 300 percent more benefits on new plans.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X