For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio : ये हैं सस्ते प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट, डेटा-कॉलिंग के साथ पाएं कई फायदे

|

Jio Prepaid Plans : रिलायंस जियो, जो कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, के पास प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान्स का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। जियो नये-पुराने ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स की पेशकश करती है। आप जियो के ग्राहक हैं तो डेटा पैक से लेकर 4जी अनलिमिटेड प्लान्स तक का फायदा ले सकते हैं। जियो की अच्छी बात यह है कि कम कीमत पर भी कई प्रीपेड प्लान्स पेश करती है, जिनमें अच्छे बेनेफिट्स मिलते हैं। हम आपको यहां जियो के सस्ते प्लान्स की जानकारी देंगे। साथ ही जानेंगे कि इन प्लान्स में ग्राहकों को क्या बेनेफिट दिए जा रहे हैं।

 

Fast Internet : जियो के छोटे से डिवाइस से Wifi की स्पीड बनाएं सुपरफास्ट, जानिए कीमतFast Internet : जियो के छोटे से डिवाइस से Wifi की स्पीड बनाएं सुपरफास्ट, जानिए कीमत

209 रु वाला प्लान

209 रु वाला प्लान

जियो का 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक अच्छा और सस्ता प्लान है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। ये प्लान आपको रोज 1 जीबी डेटा बेनेफिट दिलाएगा। इस तरह आपको कुल 28 जीबी डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं जब हाई-स्पीड डेटा खत्म हो जाएगा तो आपको उसके बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा भी मिलेगा।

ये हैं बाकी फायदे

ये हैं बाकी फायदे

209 रु वाले प्लान में आपको रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इनमे जियो की ऐप्स शामिल हैं, वो हैं जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी।

179 रुपये वाला प्लान
 

179 रुपये वाला प्लान

अब बात करते हैं जियो के 179 रु वाले प्रीपेड प्लान की। ये भी काफी किफायती प्लान है। पर इस प्लान की वैलिडिटी 209 रु वाले प्लान से थोड़ी कम है। ये प्लान यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। ये प्लान भी डेली 1 जीबी डेटा के साथ आता है। इसके बाकी बेनेफिट 209 रु वाले प्लान जैसे ही हैं, जिनमें रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस शामिल है।

149 रु वाला प्लान
अब बात करते हैं जियो के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। यह और भी सस्ता प्लान है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में भी कई फायदे मिलते हैं। ये प्लान भी यूजर्स को रोज 1 जीबी डेटा बेनेफिट दिलाता है। जब आपका हाई-स्पीड डेटा खत्म हो जाएगा तो भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। ये प्लान 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

जियो का वेलकम ऑफर

जियो का वेलकम ऑफर

एक नयी खबर के मुताबिक जियो ने एक वेलकम ऑफर शुरू किया है, जिससे यूजर कनेक्ट हो सकते हैं और फिफ्थ जेन के नेटवर्क तक मुफ्त एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को जियो वेलकम 5जी ऑफर के तहत 1 जीबीपीएस तक की स्पीड पर अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रही है। हालांकि, ध्यान रहे कि कुछ ही जियो यूजर्स वेलकम ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। जियो वेलकम ऑफर केवल इनवाइट है, इसलिए जियो 5जी कनेक्टिविटी वाले शहरों में हर किसी को इनवाइट नहीं मिल पाएगा। जियो ने पहले ही अपने ग्राहकों से वादा किया है कि उन्हें 5जी नेटवर्क से जुड़ने के लिए नयी 5जी सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय मौजूदा जियो 4जी सिम के साथ 5जी कनेक्ट करना मुमकिन होगा।

English summary

Reliance Jio Here is the list of cheap prepaid plans get many benefits with data calling

Jio's Rs 209 prepaid plan is a good and cheap plan. Its validity is 28 days. This plan will give you 1 GB data benefit daily.
Story first published: Monday, November 28, 2022, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X