For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio : 5 रु से भी सस्ते प्लान, फ्री मिलेंगे ये ढेरों फायदे

|

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस लिहाज से कंपनी पर अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने और नये ग्राहक जोड़ने का दबाव भी है। इसी के मद्देनजर जियो समय-समय पर नये-नये प्लान पेश करती है। जियो के कई प्लान एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) से सस्ते हैं। अगर रोज का खर्च देखा जाए तो जियो ग्राहक काफी बचत कर सकते हैं। जियो के कई 500 रु से कम के ऐसे प्लान हैं, जिनमें आपका डेली खर्च 5 रु से भी कम पड़ेगा। इन प्लान्स में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एसएमएस और डेटा बेनेफिट भी मिलते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल।

1299 रु वाले प्लान में डेली खर्च 3.86 रु

1299 रु वाले प्लान में डेली खर्च 3.86 रु

जियो के 336 दिनों की वैलिडिटी वाले 1299 रु वाले प्लान में आपका डेली खर्च 3.86 रु आएगा। ये लंबी अवधि के लिहाज से एक काफी सस्ता प्लान है। 1299 रु वाले जियो के प्रीपेड प्लान में कंपनी कुल 24 जीबी डेटा देती है। ये डेटा लिमिट पूरी होने पर आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। ये प्लान भी आपको सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देगा और वो भी पूरे 336 दिनों तक। प्लान में कुल 3600 एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

329 रु वाले प्लान में डेली खर्च 3.90 रु
 

329 रु वाले प्लान में डेली खर्च 3.90 रु

जियो के 329 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस लिहाज से आपका डेली खर्च केवल 3.90 रु आएगा। बात इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट की करें तो आपको 84 दिनों के लिए सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही 84 दिनों के लिए आपको 1000 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। डेटा लिमिट पूरी होने पर आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

129 रु वाले प्लान में डेली खर्च 4.6 रु

129 रु वाले प्लान में डेली खर्च 4.6 रु

जियो के एक और सस्ता प्लान 129 रु का है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस लिहाज से आपका डेली खर्च 4.6 रु आएगा। आपको 28 दिनों तक सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के साथ कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिनों के लिए आपको कुल एसएमएस भी मिलेंगे। इस लिमिट के बाद आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। साथ ही आपको फ्री में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

जियो का महंगा प्लान

जियो का महंगा प्लान

जियो का 84 दिन वाला एक और प्लान है, मगर ये थोड़ा महंगा है। ये प्लान कीमत 555 रु का है। मगर इस प्लान की अच्छी बात ये है कि आपको कुल 126 जीबी डेटा मिलेगा। ये डेटा रोज 1.5 जीबी के रूप में मिलेगा। डेली लिमिट के बाद आप 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

599 रु में रोज 2 जीबी डेटा

599 रु में रोज 2 जीबी डेटा

599 रु वाले प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है। मगर इस प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। 599 रु वाले प्लान के अन्य बेनेफिट में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

खुशखबरी : Free मिल रहा 150 GB Data, जानिए लेने की तरीकाखुशखबरी : Free मिल रहा 150 GB Data, जानिए लेने की तरीका

English summary

Reliance Jio Cheap plans price is less than Rs 5 these benefits will be available free

In Jio's Rs 1299 plan with 336 days validity, your daily expenditure will be Rs 3.86. This is a much cheaper plan for long term terms.
Story first published: Wednesday, February 10, 2021, 16:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X