For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टैर‍िफ बढ़ने के बाद भी रिलायंस जियो बनी नंबर1, जोड़े 91 लाख नए ग्राहक

अक्टूबर में रिलयांस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। रिलायंस जियो ने अक्टूबर में 91 लाख ग्राहक जोड़े हैं।

|

नई द‍िल्ली: अक्टूबर में रिलयांस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। रिलायंस जियो ने अक्टूबर में 91 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जी हां र‍िलायंस ज‍ियो ने तेजी से सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में एक बार फ‍िर से बाजी मार ली है। कंपनी ने, एयरटेल वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को पीछे छोड़ते हुए अक्टूबर 2019 में कुल 91 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। जियो ने अक्टूबर में ही आईयूसी लागू किया था जिसके कारण यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट देने होते थे। 6 पैसे प्रति मिनट के इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज से भी ग्राहकों को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। व‍हीं कंपनी ने तेजी से 91 लाख नए सब्सक्राइबर बनाए। चोरी हुए मोबाइल को इस नई सेवा से तुरंत करा सकेंगे बंद, जानें प्रक्र‍िया ये भी पढ़ें

टैर‍िफ बढ़ने के बाद भी रिलायंस जियो बनी नंबर1, जानें कैसे?

वोडाफोन-आइडिया ने 1.9 लाख नए यूजर्स जोड़े
मालूम हो कि ट्राई के द्वारा जारी किए गए इस डेटा में कहा गया है कि जियो के अलावा दूसरी कंपनियों के परफॉर्मेंस का भी जिक्र किया गया है। जानकारी के मुताबिक घाटे में चल रही एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के सब्सक्राइबर बेस में मामूली बढ़त देखी गई है। अक्टूबर में वोडाफोन-आइडिया ने 1.9 लाख और एयरटेल ने अक्टूबर के आखिर तक करीब 81,974 नए यूजर्स को जोड़ा।

जियो का सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 36.43 करोड़ रहा
वहीं अगर कुल सब्सक्राइबर बेस की बात करें तो अक्टूबर 2019 तक जियो का सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 36.43 करोड़ हो गया है। वहीं, एयरटेल के पास अब 32.56 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के पास कुल 37.27 करोड़ यूजर हो गए हैं। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी ने अक्टूबर में अपने नेटवर्क पर 2.8 लाख नए यूजर्स को जोड़ा।

रिलायंस जियो मार्केट शेयर में दूसरे नंबर पर
जानकारी दें कि 31.49% मार्केट शेयर के मामले में वोडाफोन-आइडिया अभी सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर 30.79% हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो दूसरे नंबर पर है। वहीं, एयरटेल का मार्केट शेयर अक्टूबर 2019 में 27.52% और बीएसएनएल-एमटीएनएल का मार्केट शेयर 10.20% रहा। ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में वायरलेस यूजर्स की कुल संख्या के बारे में भी बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में भारत में कुल वायरलेस टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 118.34 करोड़ हो गई जो सितंबर में 117.37 करोड़ थी।

जल्‍द आ रही Royal Enfield की सबसे सस्ती नई 'बुलेट' ये भी पढ़ेंजल्‍द आ रही Royal Enfield की सबसे सस्ती नई 'बुलेट' ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Jio Becomes Number 1 Even After Tariff Increases Adds 91 Lakh New Customers

Reliance Jio remains the first choice of users,This is the reason that the company has added a total of 91 lakh new users in October 2019।
Story first published: Tuesday, December 31, 2019, 16:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X