For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance jio बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर

तीन साल बाद रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है।

|

नई द‍िल्‍ली: तीन साल बाद रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। जि‍यो के नवंबर में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा नवंबर 2019 के लिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे स्थान पर एयरटेल और तीसरे पर वोडाफोन आइडिया आ गई हैं। वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 33.62 करोड़ और भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.73 करोड़ रही. देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर में 2.4 प्रतिशत घटकर 117.58 करोड़ रही, जो कि अक्टूबर में 120.48 करोड़ थी।

तीनों कंपनियों का मार्केट शेयर

तीनों कंपनियों का मार्केट शेयर

दूसरी ओर बता दें रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2019 में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 32.04 फीसदी हो गया था, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 28.35 फीसदी था, इतना ही नहीं वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर केवल 29.12 फीसदी रह गया। नवंबर में वोडाफोन को अक्टूबर महीने की तुलना में 3.64 करोड़ वायरलेस ग्राहकों का नुकसान हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर में 9.7 फीसदी का घाटा हुआ। जबकि भारती एयरटेल ने वायरलाइन सेगमेंट में 7,793 नए ग्राहकों को जोड़ा था। अक्तूबर 2019 में कंपनी को 8830 करोड़ ग्राहकों का नुकसान हुआ था। वायरलेस कैटेगिरी में कंपनी के पास 16 लाख नए ग्राहक शमिल हुए थे। वहीं रिलायंस जियों ने नवंबर महीनें में 56 लाख वायरलेस सेगमेंट में नए ग्राहकों को जोड़ा। वायरलाइन कैटेगिरी में कंपनी की हिस्सेदारी 56.07 फीसदी से ज्यादा है। वहीं नवंबर के आखिर में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 117 करोड़ थी, इसी दौरान कंपनी को 48.8 लाख मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के आवेदन मिले।

बीएसएनएल के साथ जुड़े ग्राहक

बीएसएनएल के साथ जुड़े ग्राहक

बात करें अगर अगस्‍त की तो 1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर 2019 तक इन दो महीनों में जियो के ल‍िए अच्‍छा रहा, क्योंकि इस दौरान 69,83,146 लोग जियो से जुड़े हैं। जबकि 23,84,610 लोगों ने एयरटेल के साथ छोड़ा है। इसी कड़ी में 25,76,726 लोगों ने वोडाफोन-आइडिया का साथ छोड़ दिया। वहीं इस बीच बीएसएनएल के ल‍िए अच्‍छी खबर है, कंपनी के प्रत‍ि लोगों को भरोसा कायम है, क्योंकि इन दो महीनों में 73,7,928 लोग बीएसएनएल से जुड़े हैं।

1.68 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े

1.68 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े

हालांक‍ि ट्राई के अनुसार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सितंबर के महीने में कुल मोबाइल ग्राहक 7.54 करोड़ हो गए थे। अगस्त में इनकी संख्या 7.52 करोड़ थी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुल 1.68 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारती एयरटेल के अगस्त में 1.49 करोड़ सब्सक्राइबर थे जो सितंबर में घटकर 1.48 करोड़ हो गए हैं। वोडाफोन आइडिया के 2.76 करोड़ ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 2.73 करोड़ हो गए हैं। वहीं बीएसएनएल के 63.8 लाख ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 63.7 लाख हो गए हैं।

2000 रु तक की ऑनलाइन शॉपिंग पर नहीं आएगा OTP, जानें नया नियम ये भी पढ़ें2000 रु तक की ऑनलाइन शॉपिंग पर नहीं आएगा OTP, जानें नया नियम ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Jio Becomes Country's Largest Telecom Company, According To TRAI Report

Reliance Jio has become the largest telecom company in India in terms of subscribers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X