For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio : 5 सस्ते नये डेटा वाउचर लॉन्च, 22 रु तक में मिलेगा भरपूर डेटा

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने 5 नये डेटा वाउचर लॉन्च किए हैं। ये डेटा वाउटर जियो फोन ग्राहकों के लिए लॉन्च किए गए हैं। केवल जियो फोन यूजर ही इन डेटा वाउचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो के नये 5 डेटा वाउचर्स की शुरुआती कीमत सिर्फ 22 रु है, जबकि सबसे महंगा वाउचर 152 रु का है। आइए जानते हैं पांचों डेटा वाउचर्स की डिटेल।

22 रु, 52 रु और 72 रु वाले प्लान

22 रु, 52 रु और 72 रु वाले प्लान

नये लॉन्च किए गए प्लान्स की कीमत 22 रु, 52 रु, 72 रु, 102 रु और 152 रु है। पहले बात करते हैं 22 रु, 52 रु और 72 रु वाले प्लान की। 22 रु वाले डेटा वाउचर में कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 52 रु और 72 रु वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है। 52 रु वाले प्लान में आपको 28 दिनों के लिए कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 72 रु वाले प्लान में ग्राहकों को रोज आधा जीबी (500 एमबी) डेटा दिया जाएगा। इन तीनों में से किसी भी प्लान में आपको कोई अन्य बेनेफिट नहीं मिलेगा, जिनमें कॉलिंग और एसएमएस शामिल हैं।

102 रु और 152 रु वाले प्लान

102 रु और 152 रु वाले प्लान

102 रु और 152 रु वाले दोनों डेटा वाउचर्स की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है। इनमें 102 रु वाले प्लान में आपको 28 दिनों रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 152 रु वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। ऊपर बताए गए तीनों डेटा वाउचर्स की तरह इन दो प्लान्स में भी ग्राहकों को सिर्फ डेटा बेनेफिट ही मिलेगा। कॉलिंग, एसएमएस या अन्य किसी बेनेफिट के आपको अलग से रिचार्ज कराना पड़ेगा।

जियो फोन ग्राहकों के लिए ऑल-इन वन प्लान

जियो फोन ग्राहकों के लिए ऑल-इन वन प्लान

जियो फोन ग्राहकों के लिए पहले से 5 ऑल-इन वन प्लान मौजूद हैं। इन पांचों प्लान्स में आपको डेटा के साथ साथ कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत है 75 रु, 125 रु, 155 रु, 185 रु और 749 रु। आगे जानिए इन पांचों प्लान्स की डिटेल।

75 रु, 125 रु और 155 रु

75 रु, 125 रु और 155 रु

75 रु, 125 रु और 155 रु वाले तीनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 75 रु वाले प्लान में आपको रोज 100 एमबी डेटा, 50 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 125 रु वाले प्लान में रोज 500 एमबी डेटा और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के बाकी बेनेफिट 75 रु वाले प्लान जैसे ही हैं। इसी तरह 155 रु वाले प्लान में रोज 1 जीबी डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। अन्य बेनेफिट 75 रु और 125 रु वाले प्लान्स की ही तरह हैं।

185 रु और 749 रु वाले प्लान्स

185 रु और 749 रु वाले प्लान्स

185 रु वाले प्लान में आपको 28 दिनों तक रोज 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आखिर में बात करते हैं 749 रु वाले प्लान की। ये एक लंबी अवधि वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान को 28-28 दिनों की 12 अवधियों या साइकिल में बांटा जाता है। हर साइकिल के लिए आपको 2 जीबी डेटा और कुल 50 एसएमएस मिलेंगे। बाकी अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

Jio से ज्यादा सस्ते में तेज इंटरनेट डेटा दे रही ये कंपनी, जानिए प्लान की डिटेलJio से ज्यादा सस्ते में तेज इंटरनेट डेटा दे रही ये कंपनी, जानिए प्लान की डिटेल

English summary

Reliance Jio 5 cheap new data vouchers launched there will be plenty of data for up to Rs 22

There are already 5 all-in one plans for Jio phone customers. In these five plans, you will also get subscriptions for calling, SMS and Jio apps along with data.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 17:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X