For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब : Reliance की अब बाल काटने के बिजनेस में उतरने की तैयारी

|

Reliance : तेल से लेकर रिटेल बिजनेस तक फैली हुई जो रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं। अब जल्द ही सैलून बिजनेस में भी उतरने वाली हैं। देश में 20 हजार करोड़ रूपये के सैलून बिजनेस में ब्यूटी पार्लर और नाई के दुकान वाले करीब 65 लाख लोग जुड़े हुए हैं। यह जो बिजनेस हैं। कोरोना के समय सबसे अधिक प्रभावित जो क्षेत्र हैं। उसमें से एक था।

 
गजब : Reliance की अब बाल काटने के बिजनेस में उतरने की तैयारी

रिलायंस रिटेल 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकता हैं

 

रिलायंस की चेन्नई में स्थित नेचुरल्स सैलून एंड स्पा है। उसमें करीब 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस रिटेल 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकता हैं और अपना एक ज्वाइंट वेंचर बना सकती है।

गजब : Reliance की अब बाल काटने के बिजनेस में उतरने की तैयारी

शुरुआती चरण में बातचीत

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों की तरफ से बताया गया हैं कि नेचुरल्स सैलून एंड स्पा जो हैं। उसके देश में करीब 700 आउटलेट हैं और रिलायंस जो हैं। उसको 4 से 5 गुना तक बढ़ाना चाहता हैं। यह जो बातचीत हैं शुरुआती चरण में हैं। बता दे कि नेचुरल सैलून एंड स्पा चलाने वाली जो कंपनी हैं। वो ग्रूम इंडिया सैलून एंड स्पा हैं। यह जो कंपनी हैं। इसकी प्रतिस्पर्धा हिंदुस्तान यूनिलीवर के लैक्मे ब्रांड और एनरिक सहित क्षेत्रीय ब्रांडों के साथ चल रही हैं।

गजब : Reliance की अब बाल काटने के बिजनेस में उतरने की तैयारी

सीईओ ने क्या कहा

नेचुरल्स सैलून एंड स्पा के जो सीईओ हैं। सीके कुमारवेल ने कहा कि कोरोना ने सभी व्यापार को प्रभावित किया हैं। सैलून बिजनेस जो हैं शायद उसको सबसे अधिक प्रभावित किया हैं। मगर पिछले 7 जो महीने हैं उसमें ये बिजनेस काफी बेहतर रहा हैं। हम हिस्सेदारी कम कर रहे है। इसकी वजह कोरोना नही हैं। वही रिलायंस रिटेल के जो प्रवक्ता हैं। इस पर कोई जानकारी नहीं दी हैं। प्रवक्ता की तरफ से कहा गया हैं कि एक नीति के रूप में हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।

उठाएं फायदा : नौकरी जाने पर भी मिलेगा वेतन, जानिए बीमा प्लानउठाएं फायदा : नौकरी जाने पर भी मिलेगा वेतन, जानिए बीमा प्लान

English summary

Reliance is now preparing to enter the hair cutting business

Reliance Industries which extends from oil to retail business. Now soon she is going to enter the salon business as well. About 65 lakh people with beauty parlors and barber shops are involved in the salon business worth Rs 20 thousand crores in the country. These are the businesses. The areas which are most affected at the time of Corona. was one of them.
Story first published: Friday, November 4, 2022, 18:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?