For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance अब छोटी कंपनियां भी खरीद रहा, जानिए किसका लगा नंबर

|

नई दिल्ली, सितंबर 11। रिलायंस रिटेल ने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा का अधिग्रहण कर लिया है। अब इसके बाद रिलायंस रिटेल अपने पोर्टफोलियो में इंदौर की आकाश नमकीन कंपनी को भी जोड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कंपनी रतलामी सेव, चिवड़ा और भेल जैसे नमकीन भी बनाती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मिठाइयों में सोन पापड़ी, गुलाब जामुन और बेसन के लड्डू भी है। चलिए जानते है आकाश नमकीन के बारे में।

दोस्ती की मिसाल : मिल कर रहे ये शानदार Business, कमा लिए 800 करोड़ रुदोस्ती की मिसाल : मिल कर रहे ये शानदार Business, कमा लिए 800 करोड़ रु

आकाश नमकीन की शुरुवात वर्ष 1936 में हुई थी

आकाश नमकीन की शुरुवात वर्ष 1936 में हुई थी

वर्ष 1936 में मध्य प्रदेश की बिजनेस कैपिटल इंदौर से आकाश नमकीन की शुरुवात हुई थी। इस कंपनी के पास इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट प्रोड्यूज करने के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। कंपनी की को-पैकिंग यूनिट की बात करें तो कंपनी के पास इसकी 7 यूनिट है। इस कंपनी के प्रोडक्ट अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में एक्सपोर्ट होते हैं।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो आकाश नमकीन का

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो आकाश नमकीन का

आकाश के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नमकीन में बात करें तो रतलामी सेव, मूंग दाल, बूंदी, मिक्सचर, पीनट, काजू मसाला, सालेटेड काजू, उपवास चिवड़ा, सोया स्टिक, भावनगरी गंठिया और भुजिया शामिल है और डाइट रेंज में मखाना, बॉम्बे फटाफट भेल, लाइट चिवड़ा और लाइट मिक्सचर शामिल है। मीठे की बात करें तो बेसन के लड्डू, सोहन पापड़ी, रसगुल्ला और गुलाब जामुन शामिल है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिदिन 40 टन से अधिक नमकीन कमी 1 लाख से अधिक पैकेट्स में भरती है।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो रिलायंस तेजी से बढ़ा रहा

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो रिलायंस तेजी से बढ़ा रहा

रिलायंस रिटेल ने पिछले महीने हुई 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कहा था कि कंपनी अब एफएमसीजी बाजार में भी कदम रखेंगी। इसी के तरह अब कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। इस कंपनी आकाश नमकीन के साथ उसकी कार्बोनेटेड बेवरेज ब्रांड बिग कोला के मैन्युफैक्चरर एजीई इंडिया के साथ भी बात चल रही है। दोनों के जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर साइन करने की उम्मीद है।

कंट्रोल स्टेक इनसाइट कॉस्मेटिक्स में खरीदी

कुछ व्यक्त पहले ही रिलायंस रिटेल ने मेकअप और पर्सनल केयर ब्रांड इनसाइट कॉस्मेटिक्स में कंट्रोल स्टेक खरीदी थी। कंपनी की उसकी सूरत बेस्ड हजूरी बेवरेजेज के साथ सोस्यो ब्रांड को भी खरीदने पर बाते चल रही है। रिलायंस स्नैक टैक ब्रांड के तहत नमकीन, मिठाई, केचप, पास्ता, सेंवई, बिस्कुट बेचती है। गुड लाइफ ब्रांड के तहत चावल, खाने का तेल, मसाले, चीनी, नमक, आटा उपलब्ध हैं। ओलिव ऑयल सीज ब्रांड के तहत बेचा जाता है। यह बबल्स एंड येह लेबल के तहत बेवरेज भी बेचता है।

English summary

Reliance is now buying small companies too know whose number it was

Reliance Retail has acquired soft drink brand Campa. Now after this Reliance Retail is also going to add Akash Namkeen Company of Indore to its portfolio.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X