For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL : 5 सालों में निवेशकों की बढ़ाई 5.6 लाख करोड़ रुपये दौलत

|

नयी दिल्ली। एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक पूँजी बनायी है। 2014-19 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों की संपत्ति में सबसे अधिक 5.6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा किया है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एनुअल वेल्थ क्रिएशन 2019 में खुलासा किया है कि टॉप 100 वेल्थ क्रिएटर्स यानी पूँजी सृजन करने वालों ने 2014 से 2019 के दौरान 49 लाख करोड़ रुपये की कैपिटल जोड़ी है। इनमें 5.6 लाख करोड़ रुपये के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रमुख 100 वेल्थ क्रिएटर द्वारा बनायी गयी पूँजी यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का 5.6 लाख करोड़ रुपये की कैपिटल जोड़ना भी आज तक सबसे अधिक है। बुधवार को जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स वेंचर्स और इंडसइंड बैंक सबसे बड़ी, सबसे तेज़ और सबसे स्थिर वेल्थ क्रिएटर रहे हैं।

RIL : 5 सालों में निवेशकों की बढ़ाई 5.6 लाख करोड़ रुपये दौलत

दूसरे नंबर पर है इंडसइंड बैंक
इंडियाबुल्स वेंचर्स लगातार दूसरी बार सबसे तेज़ कैपिटल क्रिएटर रही है, जिसका स्टॉक रिटर्न 78 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर यानी सीएजीआर से बढ़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बजाज फाइनेंस को टॉप 10 सबसे बड़े और सबसे तेज कैपिटल क्रिएटर में शामिल होने का खास सम्मान मिला है। हालांकि इस दौरान सरकारी क्षेत्र की कंपनियों की पूंजी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई, बल्कि केवल सरकारी कंपनियाँ ही नयी कैपिटल जोड़ पायी हैं। इसके अलावा इंडसइंड बैंक 2009 से 2019 तक 10 वर्षों की अवधि में 49 फीसदी के सर्वाधिक उच्चतम सीएजीआर के साथ सबसे अधिक स्थिर कैपिटल क्रिएटर रहा है।

फाइनेंशियल सेक्टर ने लगातार तीसरे साल मारी बाजी
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइनेंशियल सेक्टर 2014-19 के दौरान लगातार तीसरे साल फाइनेंशियल सेक्टर सबसे अधिक पूँजी बनाने वाला क्षेत्र रहा। इस सेक्टर में प्राइवेट बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों ने अहम रोल निभाया है। इस दौरान जिन 9 सरकारी कंपनियों की संपत्ति में इजाफा हुआ है, उनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पावर ग्रिड, पेट्रोनेट एलएनजी, इंद्रप्रस्थ गैस, एलआईसी हाउसिंग, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एनबीसीसी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - रिलायंस जियो : पुराने प्लान रिचार्ज करवाने का यह है तरीका

English summary

Reliance Industries add Rs 5.6 lakh crore capital in last 5 years

Reliance industries has highest market capital. Reliance has been a consistent wealth creator.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X