For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती पर Reliance ने किया Scholarship का ऐलान, छात्रों को मिलेंगे 6 लाख रु तक

|
Reliance देगी Scholarship, छात्रों को मिलेंगे 6 लाख रु तक

Reliance Foundation Scholarship : आज रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती है। इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन ने एक बड़ा ऐलान किया। रिलायंस फाउंडेशन, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही यूनिट है, ने 2 लाख रुपये तक की 5,000 मेरिट-कम-मीन्स अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स का ऐलान किया। वहीं मेरिट-बेस्ड पोस्ट ग्रेजुएट 100 स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है, जिसके तहत छात्रों को 6 लाख रुपये तक दिए जाएंगे।

कमाई का मौका : DSP Nifty Bank ETF में करें निवेश, आज NFO का लास्ट दिनकमाई का मौका : DSP Nifty Bank ETF में करें निवेश, आज NFO का लास्ट दिन

कब तक कर सकते हैं आवेदन

कब तक कर सकते हैं आवेदन

ये स्कॉलरशिप चल रहे अकैडेमिक साल, यानी 2022-23 में दी जाएगी। आवेदन 14 फरवरी, 2023 तक खुले हैं। नीता अंबानी, जो कि रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष हैं, ने एक बयान में कहा कि मेरे ससुर श्री धीरूभाई अंबानी युवाओं की शक्ति और क्षमता में विश्वास रखते थे। मुकेश और मुझे विश्वास है कि सही सपोर्ट के साथ यह पीढ़ी ज्ञान, इनोवेशन और लीडरशिप के माध्यम से भारत की ग्रोथ स्टोरी का सबसे शानदार अध्याय लिखेगी।

क्या है रिलायंस फाउंडेशन का टार्गेट
इस साल रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप का उद्देश्य अंडरग्रेजुएट कॉलेज शिक्षा के लिए मेरिट-कम-मीन्स क्राइटेरिया के आधार पर 5,000 मेधावी छात्रों को सपोर्ट करना है, जिससे उन्हें फाइनेंशियल बोझ के बिना अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सशक्त बनाया जा सके।

कौन कर सकता है अप्लाई
 

कौन कर सकता है अप्लाई

15 लाख रुपये से कम की घरेलू इनकम वाले छात्र, जो अपनी पसंद के किसी भी सबजेक्ट स्ट्रीम में अंडरग्रेजुएट स्टडीज के पहले वर्ष में एनरोल हो गये हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य लड़कियों और विशेष रूप से विकलांग छात्रों द्वारा आवेदन को प्रोत्साहित करना भी होगा।

योग्यता के आधार पर चयन
कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैथेमेटिक्स और कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल और/या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल्स और न्यू एनर्जी, मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग और लाइफ साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोगाम के लिए योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

Saksham Scholarship Program क्या है और इसका फायदा आप कैसे उठा सकते हैं | Good Returns | *News
फर्स्ट ईयर वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं

फर्स्ट ईयर वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं

अपने ग्रेजुएशन स्टडीज के फर्स्ट ईयर में एनरोल हुए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि एक अच्छी राशि प्रदान करने के अलावा, रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप एक हॉलिस्टिक डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रदान करेगी, जिसमें विशेषज्ञों से बातचीत, इंडस्ट्री एक्सपोजर और स्वयंसेवा के अवसर शामिल होंगे।

क्या है रिलायंस फाउंडेशन

क्या है रिलायंस फाउंडेशन

रिलायंस फाउंडेशन एक भारतीय गैर-लाभकारी संगठन है जिसकी स्थापना 2010 में मुकेश अंबानी ने की थी, जो कि भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। यह पूरी तरह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओनरशिप में है और यह देश के सबसे बड़े गैर-लाभकारी फाउंडेशनों में से एक है। रिलायंस फाउंडेशन को पहले धीरूभाई अंबानी फाउंडेशन के नाम से जाना जाता था।

English summary

Reliance foundation scholarship on Dhirubhai Ambani birth anniversary students will get up to 6 lakh

Mutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शन
Story first published: Wednesday, December 28, 2022, 19:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X