For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वारेन बफेट से भी अमीर आदमी रहता है भारत में, जानिए उसका नाम और काम

|

नयी दिल्ली। कैपिटल मार्केट के दिग्गज वारेन बफेट की गिनती दुनियाके टॉप 10 अमीरों में होती है। वारेन बफेट, जो अमेरिकी निवेशक, बिजनेस टाइकून और समाज-सेवी हैं, बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ हैं। वारेन बफेट की कुल संपत्ति इस समय 69.2 अरब डॉलर है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फहरिस्त में वे 10वें नंबर पर हैं। पर क्या आप जानते हैं कि एक भारतीय उनसे भी ज्यादा अमीर बन गया है। जी हां एक भारतीय ने दौलत के मामले वारेन बफेट को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं उस भारतीय का नाम और काम।

 

मुकेश अंबानी ने वारेन बफेट को पछाड़ा

मुकेश अंबानी ने वारेन बफेट को पछाड़ा

हम बात कर रहे हैं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अरबपति कारोबार मुकेश अंबानी की, जिन्होंने वारेन बफेट को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वारेन बफेट से बीते गुरुवार को ही आगे निकल गए थे। तब उनकी संपत्ति 68.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी, जबकि वारेन बफेट के पास 67.9 अरब डॉलर की सपंत्ति थी। दो दिनों बाद ताजा आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी 70.2 अरब डॉलर की संपत्ति मालिक हैं, जबकि वारेन बफेट के पास 69.2 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस समय वारेन बफेट दुनिया के दसवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि मुकेश अंबानी उनसे एक कदम आगे 9वें नंबर पर हैं।

क्या है मुकेश अंबानी का काम
 

क्या है मुकेश अंबानी का काम

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी है। रिलायंस ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, कपड़े, प्राकृतिक संसाधन, रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में एक्टिव है और इसीलिए इसकी गिनती भारत में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में होती है। 22 जून 2020 को बीएसई पर मार्केट कैपिटल 11,43,667 करोड़ होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 150 अरब डॉलर से अधिक वैल्यू वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। 11 लाख करोड़ रु और 11.5 लाख करोड़ रु मार्केट कैपिटल वाली पहली भारतीय कंपनी बनने का रिकॉर्ड भी रिलायंस के ही नाम रहा है।

ये हैं दुनिया के मौजूदा टॉप 10 अमीर व्यक्ति और उनकी संपत्ति :

ये हैं दुनिया के मौजूदा टॉप 10 अमीर व्यक्ति और उनकी संपत्ति :

1 - जेफ बेजोस : 189 अरब डॉलर
2 - बिल गेट्स : 116 अरब डॉलर
3 - मार्क जुकरबर्ग : 93.0 अरब डॉलर
4 - बर्नार्ड अरनॉल्ट : 92.6 अरब डॉलर
5 - स्टीव बॉलमेर : 76.8 अरब डॉलर
6 - लैरी पेज : 72.7 अरब डॉलर
7 - एलॉन मुस्क : 70.5 अरब डॉलर
8 - सर्जे ब्रिन : 70.4 अरब डॉलर
9 - मुकेश अंबानी : 70.2 अरब डॉलर
10 - वारेन बफेट : 69.2 अरब डॉलर

ये रहा रिलायंस का कमाल

ये रहा रिलायंस का कमाल

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव मार्च में काफी नीचे पहुंचने के बाद दोगुना हो चुका है। इसकी वजह डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स की फेसबुक और सिल्वर लेक सहित कई कंपनियों को हिस्सेदारी बेचना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक दुनिया के कुछ बड़े निवेशकों ने कुल 25.09 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 117,588.45 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फेसबुक और सिल्वर लेक के अलावा जिन कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है उनमें विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, आबूधाबी इन्वेस्टमेंट, टीपीजी, एल केटरटन, पीआईएफ और इंटेल कैपिटल शामिल हैं।

Reliance का धमाल : Mukesh Ambani दुनिया के टॉप 10 अमीरों में हुए शामिलReliance का धमाल : Mukesh Ambani दुनिया के टॉप 10 अमीरों में हुए शामिल

English summary

reliance chairman mukesh ambani left behind Warren Buffett in assets

At present, Warren Buffett is the tenth richest person in the world, while Mukesh Ambani is one step ahead of him at number 9.
Story first published: Saturday, July 11, 2020, 13:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X