For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL ने रचा इतिहास, बनी 10 लाख करोड़ मार्केट कैप पहली भारतीय कंपनी

मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस ने सुबह 10.08 मिनट पर यह इतिहास रचा।

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL ने रचा इतिहास

10 लाख करोड़ रु के स्तर को पार करते हुए 10,01,492.03 करोड़ रु पर
बता दें भारतीय शेयर बाजारों में कई दिनों से चल रही तेजी का फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी हुआ है। गुरुवार को सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर बीएसई में रिलायंस के शेयरों में 0.63 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इससे कंपनी का शेयर 15.79.70 रुपए प्रति शेयर के नए स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार करते हुए 10,01,492.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सुबह 10.13 बजे रिलायंस का शेयर 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 1579.95 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में रिलायंस ने 1581.25 रुपए प्रति शेयर का उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड भी बनाया।

1 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर
मार्केट कैप के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बीएसई में शेयर प्राइस के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया। बीएसई में रिलायंस के शेयर 1581.25 रुपए प्रति शेयर के साथ एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले बीते सप्ताह भी रिलायंस के शेयरों ने 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बनाया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई में सुबह 10.22 बजे रिलायंस का शेयर 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 1578.40 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

टीसीएस इस रेस में काफी पीछे हुई
दूसरी ओर बता दें कि मार्केट कैप के मामले में लंबे समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में रेस रही है। पिछले साल सितंबर में जब टीसीएस ने 8 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया तो उसने आरआईएल को पीछे छोड़ दिया था। उसके पहले भी कुछ मौकों पर ये दोनों कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलती रही हैं। लेकिन इस साल आरआईएल के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से टीसीएस रेस में काफी पीछे चली गई है।
अभी टीसीएस का मार्केट कैप 7,70,533.44 करोड़ रुपये है यानी आरआईएल से 2.25 लाख करोड़ कम। इस साल टीसीएस के शेयर में अबतक सिर्फ 8.5 फीसदी ही ग्रोथ रही है और शेयर का भाव 1893.55 रुपये से बढ़कर 2083.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया। टीसीएस के 52 हफ्तों का हाई 2296 रुपये है।

दूसरी तिमाही में आरआईएल का मुनाफा
वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आरआईएल का मुनाफा सालाना आधार पर 18.3 फीसदी बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये रहा है। यह रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा है। कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.8 फीसदी बढ़कर 163854 करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर तिमाही में आरआईएल का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) बढ़कर 9.4 डॉलर प्रति बैरल रहा है। प्रॉफिट बिफोर टैक्स 14.1 फीसदी बढ़कर 15,055 करोड़ रहा है, जबकि कैश प्रॉफिट 18% बढ़कर 18,305 करोड़ रहा। डिजिटल और रिटेल बिजनेस में अच्छी ग्रोथ रही।

English summary

Reliance Becomes The First Indian Company With A Market Cap Of Rs 10 Lakh Crore

Reliance Industries became the first company in the country with a market cap of Rs 10 lakh crore।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X