For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPF खाते में ऐसे रजिस्टर या बदलें फोन नंबर, बेहद आसान है प्रोसेस

|

नई दिल्ली, सितंबर 22। यदि आपने अपना वह मोबाइल नंबर बदल दिया है जो यूएएन नंबर से जुड़ा था तो आपकों अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ नए मोबाइल नंबर को लिंक करना होगा। इस बात का ध्यान रखे की ईपीएफओ सभी सदस्यों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से कई जानकारियां आती हैं, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ही कई सारी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

Railway : रिजर्वेशन टिकट भी हो सकता है ट्रांसफर, रेल यात्रा कैंसल करते समय मिलता है फायदाRailway : रिजर्वेशन टिकट भी हो सकता है ट्रांसफर, रेल यात्रा कैंसल करते समय मिलता है फायदा

फोन नंबर को कर सकते हैं अपडेट

फोन नंबर को कर सकते हैं अपडेट

सभी ईपीएफ सदस्य ईपीएफ पोर्टल के माध्यम से ईपीएफओ के डेटाबेस में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं। यूएएन नंबर के साथ कोई भी ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाकर ईपीएफ खाते में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता है। यह काफी आसान प्रक्रिया है।

यूएएन नंबर की होती है आवश्यकता
 

यूएएन नंबर की होती है आवश्यकता

मोबाइल नंबर जनरेट कनरे के लिए यूएए की जरूरत होती है। आपकों सबसे पहले ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाकर अपना यूएएन सक्रिय करना होगा। अपने यूएएन को एक्टिवेट करन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

-आपको ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाना होगा
-"यूएएन सक्रिय करें" के विकल्प को चुनना होगा
- आधार संख्या, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर कैप्चा कोड को भरना होगा
- इसके बाद आपकों अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा
- अपने यूएएन को सक्रिय करने के लिए ओटीपी को दर्ज करें अब यह मोबाइल नंबर भी आपके खाते से जुड़ जाएगा।

मोबाईल नंबर बदलने की क्या है प्रक्रिया

मोबाईल नंबर बदलने की क्या है प्रक्रिया

यदि आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है तो उसे यूएन से जोड़ना भी अनिवार्य है। नया मोबाइल नंबर बदलने के बाद आपकों सभी जानकारी आपके नए नंबर पर मिलने लगेगी। आप कुछ सरल चरणों में इस नंबर को ऑनलाइन भी बदल सकते हैं।

-आपको ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाकर अपने खाते में लॉग-इन करना होगा।

- अब "प्रबंधन" अनुभाग में जाकर "संपर्क विवरण" विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद आप "मोबाइल नंबर बदलें" विकल्प को क्लिक करें
- आपको एक नया सेक्शन मिलेगा जिसमें आपको नया मोबाइल नंबर दो बार भरना होगा।
- मोबाइल नंबर भरने के बाद "गेट ऑथराइजेशन पिन" के विकल्प पर क्लिक करें आपको इस नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।
- अब दिए गए स्थान में ओटीपी दर्ज करें और "सबमिट" विकल्प दबाएं जल्द ही आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ पोर्टल में अपडेट हो जाएगा

English summary

Register or change phone number in EPF account the process is very easy

If you have changed your mobile number which was linked to the UAN number, then you have to link the new mobile number with your Universal Account Number.
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 19:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X