For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RD : इन बैकों में मिल रहा 8.5 फीसदी तक ब्याज, FD से ज्यादा होगा फायदा

|

नई दिल्ली, जून 1। रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) ढेरों निवेशकों के लिए एक बढ़िया बचत और निवेश ऑप्शन है। आरडी अकाउंट में निवेशक को किश्तों में पैसा जमा करना होता है और फिर उस जमा पैसे पर उसे ब्याज मिलता है। आखिर में मैच्योरिटी पर उसे ब्याज सहित पूरी निवेश राशि मिल जाती है। अगर आप आरडी अकाउंट खोलना चाहें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सहित टॉप बैंक ये सुविधा देते हैं। इन टॉप बैंकों के अलावा आप पोस्ट ऑफिस और स्मॉल फाइनेंस बैंकों (एसएफबी) में भी आरडी खाता खोल सकते हैं।

कमाई वाले 5 शेयर : 1 साल में 7 गुना तक किया पैसा, निवेशक हुए मालामालकमाई वाले 5 शेयर : 1 साल में 7 गुना तक किया पैसा, निवेशक हुए मालामाल

एफडी से ज्यादा आरडी में मुनाफा

एफडी से ज्यादा आरडी में मुनाफा

आपका जानकर शायद हैरानी होगी, मगर स्मॉल फाइनेंस बैंक न केवल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर, बल्कि आरडी पर भी ऊंची ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंकों में कम से कम 6 महीने और अधिकतम 10 साल की आरडी कराई जा सकती है और इसमें कम से कम 100 रु का भी निवेश कर सकते हैं। यहां हम उन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की जानकारी देंगे, जिनमें इस समय 8.5 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 24-36 महीने की आरडी पर 8% की ब्याज दर ऑफर करता है। बाकी 12, 15, 18, 21 और 24 महीनों के लिए बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर करता है। तीन साल से ऊपर और 10 साल तक की आरडी के लिए भी समान दरें हैं। एफडी की तरह ही वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले आरडी पर भी 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाता है। इस तरह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 24-36 महीने की आरडी पर 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 36 महीने से कम से 60 महीने की आरडी पर 7.25 फीसदी की सबसे ऊंची दर ऑफर करता है। आम निवेशकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि पर 7.75 फीसदी ब्याज मिलता है। बैंक 1 महीने से 4 महीने तक की आरडी पर 4 फीसदी, 6 महीने से कम से 12 महीने तक एफडी पर 6 फीसदी और 60 महीनों से कम से 120 महीनों तक एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है।

सूर्दोय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्दोय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्दोय स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल की अवधि के लिए आरडी पर सबसे ऊंची ब्याज दर ऑफर करता है। इस जमा पर सामान्य ग्राहक को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज मिलता है। ये दरें 15 फरवरी 2021 से प्रभावी हैं। ये बैंक 6 महीने पर 5.50%, 9 महीने पर 6.00%, 12, 15, 18, 21 और 24 महीने पर 6.75% और 27, 30, 33 और 36 महीनों की अवधि पर 7 फीसदी ब्याज मिलता है।

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल की आरडी पर 7.50% की उच्चतम दर ऑफर करता है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस पॉइंट्स अतिरिक्त ब्याज देता है। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 महीने पर 4.25%, 6 महीने पर 4.50%, 9 महीने पर 5.50%, 1 वर्ष पर 5.50%, 2 वर्ष पर 7.50%, 3 वर्ष पर 7.00%, 4 वर्ष पर 7.00%, 5 वर्ष पर 6.50% और 5 वर्ष से अधिक से 10 वर्ष तक पर 6.50% ब्याज दे रहा है।

English summary

recurring deposit get Interest up to 8 point 5 percent in these banks will benefit more than FD

Utkarsh Small Finance Bank offers an interest rate of 8% on RDs of 24-36 months. For the remaining 12, 15, 18, 21 and 24 months, the bank offers an interest rate of 7.25 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X