For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Best Recharge Plan : 797 रु में पूरे साल चलेगा मोबाइल, इतने दिन मिलेगा रोज 2 जीबी डेटा

|

Rs 797 Recharge Plan : मोबाइल रिचार्ज कराना हर महीने आपकी जेब पर बोझ डाल सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप एक साथ साल भर का रिचार्ज करा लें। मगर उसके लिए एक साथ बहुत सारा पैसा चाहिए। अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बहुत सस्ता प्लान ऑफर करती है, जो पूरे साल चलता है।

 
Recharge Plan : 797 रु में पूरे साल चलेगा मोबाइल

800 रु से सस्ता प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इसी साल यूजर्स के लिए नया सालाना प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया था। नए प्लान की कीमत 797 रुपये है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हाई-स्पीड डेटा और कई फायदों के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होती है। आपको इसके 797 रुपये के प्लान के बारे में जानने की जरूरत है।

 

क्या हैं बेनेफिट्स
797 रुपये वाला बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल ऑफर करता है। इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। ध्यान दें कि प्रत्येक दिन 2 जीबी डेटा तक पहुंचने के बाद आपकी इंटरनेट स्पीड को घटा कर 40 केबीपीएस कर दिया जाएगा।

Recharge Plan : 797 रु में पूरे साल चलेगा मोबाइल

कॉलिंग और डेटा बेनेफिट केवल 60 दिनों के लिए
हालांकि बीएसएनएल के इस प्लान में एक कमी है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है, पर 2 जीबी हाई स्पीड डेटा केवल रिचार्ज के बाद पहले दो महीनों (या 60 दिनों) के लिए उपलब्ध होगा। 60 दिनों के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स या 2 जीबी डेली डेटा नहीं मिलेगा, लेकिन प्लान की वैलिडिटी बरकरार रहेगी।

क्या करें 60 दिन बाद
60 दिनों के बाद, यूजर्स को टॉकटाइम और डेटा बेनेफिट के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा क्योंकि उनके पास अगले 10 महीनों के लिए केवल मौजूदा प्लान की वैलिडिटी होगी। यहां असल लाभ यह है कि आप अपने बीएसएनएल सिम पर नेटवर्क को पूरे साल केवल 797 रुपये में चालू रख सकते हैं, जो इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा प्लान बनाता है जो सेकेंडरी सिम पर बीएसएनएल का उपयोग कर रहे हैं।

Recharge Plan : 797 रु में पूरे साल चलेगा मोबाइल

कैसे करें रिचार्ज
बीएसएनएल का 797 रु वाला रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में पेश किया जा रहा है और यूजर्स बीएसएनएल ऑनलाइन पोर्टल, बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप और गूगल पे, पेटीएम जैसी थर्ड पार्टी के स्रोतों से इस प्लान को खरीद सकते हैं। शुरुआत में बीएसएनएल ने इस प्लान पर एक ऑफर भी पेश किया था। ऑफर के तहत बीएसएनएल 797 रुपये के प्लान पर अतिरिक्त 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान कर रहा था। इसका मतलब है कि नए प्लान के साथ रीचार्ज कराने वाले यूजर्स को 365 + 30 = 395 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी। यह अतिरिक्त 30 दिनों की वैलिडिटी 12 जून तक थी। एक अन्य खबर के अनुसार बीएसएनएल अपने 275 रुपये के दो ब्रॉडबैंड प्लान को आज से बंद कर रही है। बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 275 रुपये वाले भारत फाइबर के दोनों प्लान 15 नवंबर यानी आज से बंद हो जाएंगे। दोनों प्लान्स मुफ्त वॉयस कॉलिंग कनेक्शन के साथ आते हैं।

Bike की कीमत पर मिल रही Maruti Alto Car, जानिए कहां और कैसेBike की कीमत पर मिल रही Maruti Alto Car, जानिए कहां और कैसे

English summary

Recharge Plan for full year in just Rs 797 will get 2 GB data daily

The Rs 797 BSNL recharge plan offers unlimited local, STD and roaming calls for 365 days. Users recharging with this plan also get 2 GB high speed data daily and 100 SMS daily.
Story first published: Tuesday, November 15, 2022, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?