For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

4 जीबी रैम और 5000mAh बैटरी वाला Realme C30s स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 7499 रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। रियलमी ने अपने नए एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन को भारत में लांच किया है। कंपनी ने रियलमी सी30एस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एन्ट्री लेवर स्‍मार्टफोन में ग्राहकों को 5,000एमएएच की बैटरी मिलेगी। यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक एससी9863ए चिपसेट से पावर्ड है। सी30एस की डिस्प्ले 6.5 इंच एचडी+ 60एचजेड के रिफ्रेश रेट की है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

 

Gratuity Calculation : इतने समय में मिलेगा पैसा, कैसे होगा कैल्कुलेशनGratuity Calculation : इतने समय में मिलेगा पैसा, कैसे होगा कैल्कुलेशन

बेहद पतला है फोन

बेहद पतला है फोन

8.5एमएम पतले रियलमी के इस नए फोन में माइक्रो-टेक्सचर्ड स्लिप-रेसिस्टेंट डिजाइन उपलब्ध है। रियलमी सी30एस डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आता है। यह एक 4जी सपोर्टेड फोन है। फोन की सबसे बढ़ीया फिचर यह है कि इसके स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कितनी है किमत

कितनी है किमत

रियममी सी30एस दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसका एक कॉन्फिगरेशन 2जीबी + 32जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। 2जीबी रैम वाले फोन की कीमत 7,499 रुपये है। फोन का एक दूसरा कॉन्फिगरेशन भी है, फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है। रियलमी सी30एस दो तरह के कलर में उपलब्ध है (स्ट्राइप ब्लैक और स्ट्राइप ब्लू)।

सबसे पहले फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर को मिलेगा मौका
 

सबसे पहले फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर को मिलेगा मौका

भारत में फोन की बिक्री सबसे पहले फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू होगी। फ्लिपकार्ट के मेंबर 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से डिवाइस को खरीद सकते हैं। सभी ग्राहकों को स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 23 सितंबर दोपहर 12 बजे तक का इंतजार करना होगा। रियममी एन्ट्री लेबल फोन मार्केट में बहुत मजबूत है। कंपनी को उम्मीद है कि सभी बजट फोन की तरह यह फोन भी भारतीय लोगों को पसंद आयेगा। कम दाम में बढिया फिचर्स देने के वजह से रियलमी कंपनी के फोन लोगों को पसंद आते हैं। रियलमी के कैमरे भी लोगों की पहली पसंद है। चाइनिज कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भारत में ही स्थित है।

English summary

Realme C30s smartphone launched with 4 GB RAM and 5000mAh battery priced at just Rs 7499

The sale of the phone in India will first start for Flipkart Plus members. Flipkart members can buy the device from 12 noon on September 22.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X