For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RBI : इस दिन लॉन्च करेगा रिटेल डिजिटल रुपी, चेक करें डिटेल

|

Digital Rupee : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से मंगलवार 29 नवंबर यानी आज घोषणा की गई है। कि आरबीआई रिटेल डिजिटल रूपये के लिए जो पहला पायलट है। वो 1 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। यह जो पायलेट है। इसको कुछ चुनिंदा कस्टमर्स और व्यापारियों के बीच इसको लॉन्च किया जाएगा।

 

Morgan Stanley : सेंसेक्स छू सकता है 80,000 अंक का स्तर, जानिए कब तकMorgan Stanley : सेंसेक्स छू सकता है 80,000 अंक का स्तर, जानिए कब तक

पहले चरण में चार बैंक की सहभागिता के साथ शुरू किया जायेगा

पहले चरण में चार बैंक की सहभागिता के साथ शुरू किया जायेगा

यह जो पायलेट है। इसको चरणबद्ध भागीदारी के लिए 8 बैंक है जिनको चुना गया हैं। आरबीआई की तरफ से कहा गया है। कि पहले चरण में चार बैंकों की सहभागिता के साथ शुरू किया जायेंगे और इसको चार शहरों में शुरु किया जाएगा। इन चार बैंकों के अगर हम बात करते है, तो उन बैंको में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, यश बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल है।

अन्य बैंकों को शामिल किया जाएगा
 

अन्य बैंकों को शामिल किया जाएगा

अगर हम अन्य चार बैंकों की बात करते है, तो फिर उन बैंको में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक हैं। जिनको बाद में इस पायलेट में शामिल किया जाएगा। इस बात को आरबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया हैं। आरबीआई की तरफ से बयान जारी हुआ है उसमें बताया गया कि चार शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलोर और भुवनेश्वर को कवर किया जाएगा और इसके बाद अन्य शहरों को कवर किया जाएगा। जिसमें अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक इसका विस्तार किया जायेगा। यह जो पायलेट है। इसका दायरे को धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा। बैंक, ग्राहक और शहरों के हिसाब से उनको शामिल किया जाएगा।

आर्किटेक्चर को टेस्ट किया जायेगा

आर्किटेक्चर को टेस्ट किया जायेगा

आरबीआई की तरफ से कहा गया है। कि यह जो पायलेट कार्यक्रम है। उसका उद्देश्य जो वास्तविक समय है उसमें निर्माण, वितरण कर खुदरा उपयोग की पूरी प्रक्रिया की मजबूती का परिक्षण करना हैं। यह जो पायलेट प्रोजेक्ट है इसमें मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले समय में पायलटों में ई-आर टोकन और आर्किटेक्चर की अलग अलग विशेषताओ का अनुप्रयोग का परिक्षण किया जाएगा।

बैंक ग्राहकों को एक डिजिटल वॉलेट देगा

आरबीआई के मुताबिक, जो ई रुपी होगा। ये एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा। जो कानूनी निविदा का प्रतिनिधित्व करता है। यह जो डिजिटल टोकन है उसको उसी मूल्य वर्ग में जारी किया जाएगा। जिसमें वर्तमान में जो कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते है और इसको बैंकों के जरिए जारी किए जाएंगे। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि पायलेट प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले जो बैंक हैं। वो बैंक ग्राहकों को एक डिजिटल वॉलेट देंगे। जो ग्राहक होंगे। वो इन्ही वॉलेट का इस्तेमाल करके जो डिटेल रूपी हैं। उस रूपी का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। यह जो वॉलेट होगा उनके मोबाइल फोन पर स्टोर होगा।

English summary

RBI Will launch retail digital rupee on this day check detail

It has been announced by the Reserve Bank of India (RBI) on Tuesday, November 29, that is the first pilot for RBI retail digital rupee. It will be launched on 1 December 2022. This is Joe Pilot.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X