For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RBI ने दी बड़ी सुविधा, NRI विदेश से सीधे कर सकेंगे बिल पेमेंट

|

नई दिल्ली, अगस्त 6। भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) की सहायता से अब नॉन रेजिडेंट इंडियन (एनआरआई) जल्द ही भारत के अंदर रह रहे अपने फैमिली की आवश्यकताओ के बिलों का पेमेंट कर सकेंगे। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई) ने शुक्रवार को दूसरे देशों से आने वाले पैसों को एसेप्ट करने के लिए प्रस्ताव का ऐलान किया है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर की तरफ से कहा गया है कि इस फैसले से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत लाभ होगा।

अलर्ट : अब रुलाइयेगी Crypto से कमाई, मिल सकता है इनकम Tax का नोटिसअलर्ट : अब रुलाइयेगी Crypto से कमाई, मिल सकता है इनकम Tax का नोटिस

अभी ये सुविधा भारत में रहने वाले भारतीयों के लिए थी

अभी ये सुविधा भारत में रहने वाले भारतीयों के लिए थी

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने कहा कि बीबीपीएस अब देश से बाहर से भी इनवार्ड बिल पेमेंट एक्सेप्ट करेगा। यह एनआरआई देश में अपने फैमिली की जरूरतों जैसे बिजली का बिल, पढ़ाई और अभी बहुत सारे बिलो का भुगतान अब कर पाएगा। बीबीपीएस कि सुविधा अभी तक केवल भारतीय लोगो के लिए बस थी आरबीआई की तरफ से कहा गया एनआरआई को यह सुविधा भारत के अंदर रह रहे उनके परिवारों की जरूरतों का बिल भुगतान करने के लिए दिया गया है। एनआरआई बीबीपीएस की सहायता से बहुत सारे बिलो का भुगतान कर पाएंगे।

20 हजार लोगो को इस सिस्टम में जोड़ा गया है

20 हजार लोगो को इस सिस्टम में जोड़ा गया है

बीबीपीएस का संचालन एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड के तहत होता है। आरबीआई की तरफ से जल्द ही इसे संबंधित सभी आवश्यक गाइडलाइन जारी किया जाएगा। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि बीबीपीएस ने कस्टमर्स बिल भुगतान, यूनिफॉर्म शुल्क आदि बहुत सी जरूरी सुविधा में बिल भुगतान के तरीको में भुगतान में बदलाव किया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि अभी 20 हजार लोगो को इस सिस्टम में जोड़ा गया है।

8 करोड़ से अधिक लेनदेन का प्रोसेस

8 करोड़ से अधिक लेनदेन का प्रोसेस

बीबीपीएस कस्टमर्स को बिल पेमेंट की सुविधा देती है। बीबीपीएस बिल पेमेंट एकीकृत प्रणाली है, जो एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है। इस सिस्टम में 20 हजार से अधिक लोग बिलर सिस्टम का हिस्सा है। इस प्लेटफार्म के अंदर 8 करोड़ से अधिक लेनदेन का प्रोसेस किया जाता है।

English summary

RBI has given a big facility NRIs will be able to make bill payments directly from abroad

With the help of Bharat Bill Payment System (BBPS), now Non Resident Indians (NRIs) will soon be able to pay bills for the needs of their families living inside India.
Story first published: Saturday, August 6, 2022, 12:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X