For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RBI ने एक और बैंक पर लगाई रोक, दी केवल 1000 रु निकालने की छूट

|

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आजकल पूरी सख्ती के मूड में है। आरबीआई के सख्ती के चलते भ्रष्टाचार में डूबे बैंकों का काला चिट्ठा अब तेजी से सामने आ रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक पर पाबंदी लगाई थी। इसके तुरंत बाद ही उसने कर्नाटक के श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। इन बैंकों पर पैसों के लेनदेन और लोन बांटने में गड़बड़ी का आरोप था। इसक बाद आरबीआई ने अब कोलकाता स्थित कोलकाता महिला को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कामकाज पर रोक लगा दी है। इस रोक के बाद बैंक के ग्राहक लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

अब कितना पैसा निकाल सकेंगे खाताधारक

अब कितना पैसा निकाल सकेंगे खाताधारक

आरबीआई की रोक के बाद कोलकाता स्थित कोलकाता महिला को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के खाताधारत अब 6 माह के बीच केवल 1000 रुपये की अपने बैंक खाते से निकाल सकते हैं। इन बैंक खातों में पैसा चाहे जितना जमा हो, लेकिन पैसा केवल 1000 रुपये ही निकाल पाएंगे। यह पैसा ग्राहक चाहे तो 1 बार में निकाल ले, या कई ट्रांजेक्शन में। आरबीआई ने इस बैंक पर 6 महीने की पाबंदी लगा दी है। अब बैंक के ग्राहक 10 जनवरी 2020 से लेकर 9 जुलाई 2020 तक यानी 6 महीने में केवल 1000 रुपये ही निकाल पाएंगे। 

ये है मामला

ये है मामला

आरबीआई ने अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कोलकाता महिला को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल को पिछले वर्ष 9 जुलाई 2019 को अपने कारोबार बंद करने को कहा था। इस आदेश में आरबीआई ने कॉपरेटिव बैंक पर लोन-एडवांस देने या रिन्यू करने, किसी भी तरह का निवेश, कोई भी लायबिलिटी उठाने, आरबीआई की लिखित अनुमति के बिना नया डिपॉजिट या कोई पेमेंट करने पर रोक लगा दी थी। यह आदेश 9 जनवरी 2020 तक मान्य था। आरबीआई ने अब अपना आदेश 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इस प्रकार इस बैंक पर अब 9 जुलाई 2020 तक कारोबार पर रोक का आदेश मान्य रहेगा। आरबीआई ने कॉपरेटिव बैंक को आदेश दिया है कि वह उसके कारोाबर पर रोक के आदेश की कापी को बैंक परिसर में इस तरह चिपकाए, जिससे यह ग्राहकों के ध्यान में आसानी से आ सके। 

आदेश पर आरबीआई ने दिया स्पष्टीकरण

आदेश पर आरबीआई ने दिया स्पष्टीकरण

आरबीआई ने अपने आदेश में साफ-साफ कहा है कि यह बैंक के लाइसेंस को रद्द करने के तौर पर न देखा जाए। बैकं अपनी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार होने तक पाबंदियों के साथ कोलकाता महिला को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अपना बैंकिंग कारोबार जारी रख सकेगा। आरबीआई समय-समय पर परिस्थितियों के आधार पर समीक्षा के बाद अपने निर्देशों में बदलाव भी कर सकता है।

आरबीआई : कहीं आपका 500 रु का नोट नकली तो नहीं, चल रहा पाक का खेलआरबीआई : कहीं आपका 500 रु का नोट नकली तो नहीं, चल रहा पाक का खेल

English summary

RBI bans Kolkata based Mahila Co Operative Bank Limited

These days, the functioning of co-operative banks is being rigorously reviewed by the RBI, due to which the scams are being caught.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X