For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ration Card : ऐसे जुड़ेगा नये सदस्य का नाम, बहुत आसान है प्रोसेस

|

Ration card: देश के गरीब और मध्यमवर्गी लगभग हर परिवार के पास राशन कार्ड है। भारतीय लोगों के लिए राशन कार्ड एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसकी मदद से जरूरतमंद परिवार बेहद ही सस्ते दाम में या फिर मुफ्त में राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। आज के सयम में लोगों को राशन पैकेज मिलने लगा है। इस राशन पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल समेत अन्य रसोई संबंधित वस्तुएं होती हैं।

Ration Card : ऐसे जुड़ेगा नये सदस्य का नाम, आसान है प्रोसेस

परिवार के सभी सदस्यों का होना चाहिए नाम

राशन कार्ड के देश के तमाम परिवारों के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन का फायदा उठाने के लिए वैलिडिटी दस्तावेज भी है। अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि कुछ परिवारों के राशन कार्ड में कुछ गललियां रहती हैं। नियम के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में चढा होना चाहिेए। मान लिजिए अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो आप आसानी से ऑनलाइन उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ सकते हैं।

राशन कार्ड के अन्य भी हैं काम

राशन कार्ड केवल राशन पाने संबंधित कामों के लिए ही नहीं प्रयोग होता है, बल्कि यह एक तरह से एड्रेस और पहचान पत्र के के रुप में भी काम आता है। इसिलिए राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम दर्ज होना जरूरी है, ताकि सभी सदस्य इससे मिलने वाले लाभों का फायदा उठा सकें। अगर आपके पत्नी या बच्चे का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो यह आसनी से जुड़ जाएगा।

राशन कार्ड की मदद से जरूरतमंद परिवार बेहद ही सस्ते दाम में या फिर मुफ्त में राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। आज के सयम में लोगों को राशन पैकेज मिलने लगा है। इस राशन पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल समेत अन्य रसोई संबंधित वस्तुएं होती हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत (Document Needed to update name in Ration card)

किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य है। ओरिजनल राशन कार्ड के साथ-साथ एक फोटोकॉपी भी होना जरूरी है। अगर आप अपने बच्चे का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे के माता पिता दोनो के आधार कार्ड की जरूरत होगी। अगर आप किसी नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और माता-पिता के राशन कार्ड की कॉपी होना जरूरी है।

Electricity Bill : आपको भी मिलेगी जबरदस्त छूट, ऐसे ले सकते हैं फायदाElectricity Bill : आपको भी मिलेगी जबरदस्त छूट, ऐसे ले सकते हैं फायदा

English summary

Ration Card The name of the new member will be added like this the process is very easy

Almost every family of poor and middle class of the country has a ration card.
Story first published: Tuesday, November 1, 2022, 9:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X