For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राशन कार्ड : आ गया नया नियम, करना पड़ सकता है सरेंडर, जानिए क्यों

|

नई दिल्‍ली, अप्रैल 26। भारत में राशन कार्ड का उपयोग कम आय वाले लोगों को किफायती कीमत पर अनाज (गेहूं, चावल आदि) और खाना पकाने के अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। 2020 में, लॉकडाउन के दौरान, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत कवर किए गए 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रदान करने की योजना शुरू की। हालाँकि, यह योजना 31 मार्च, 2022 को समाप्त होनी थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस योजना को 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया। मगर अब राशन कार्ड से जुड़ा एक नियम बदला गया है। आगे जानिए नये नियम की डिटेल।

Ration Card : डीलर की करनी हो शिकायत, तों इन नंबरों पर करें कॉल, फौरन होगी कार्रवाईRation Card : डीलर की करनी हो शिकायत, तों इन नंबरों पर करें कॉल, फौरन होगी कार्रवाई

क्या है सरकार का प्लान

क्या है सरकार का प्लान

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, 80 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से कई लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं, जो कि अपात्र हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अध‍िकार‍ियों के जरिए इन अपात्र लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा जा रहा है। जो भी लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं, उन्हें राशन कार्ड सरेंडर करना है।

हो सकती है कार्रवाई

हो सकती है कार्रवाई

ध्यान रहे कि यदि कोई अपात्र व्‍यक्‍त‍ि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेगा तो जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सवाल यह है कि किन लोगों को पात्र माना जाएगा। तो बता दें कि जिसके 100 वर्ग मीटर से अधिक का कोई प्लॉट हो, फ्लैट या मकान हो, या चार पहिया गाड़ी या ट्रैक्टर हो, गांव में दो लाख रु और शहर में तीन लाख रु की पार‍िवार‍िक आय हो तो ऐसे लोग राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं। यदि किसी के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस हो या वो आयकरदाता तो वो भी अपात्र है। जो भी लोग इनमें से किसी कैटेगरी में आते हैं, उन्हें अपना अपना राशन कार्ड जमा करना होगा।

कहां करें सरेंडर

कहां करें सरेंडर

जो लोग राशन कार्ड रखने के पात्र नहीं हैं, उन्हें अपना राशन कार्ड तहसील या डीएसओ कार्यालय में जमा कराना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि यदि ऐसे लोग राशन कार्ड को सरेंडर नहीं करते हैं तो जांच के बाद उनका राशन कार्ड रद्द होगा। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही साथ जब से उस कार्ड पर राशन लिया जा रहा है, तब से राशन के बदले वसूली भी होगी।

80000 करोड़ रु का खर्च

80000 करोड़ रु का खर्च

पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। छह महीने के विस्तार के साथ 80,000 करोड़ रुपये और खर्च होंगे। पर अब राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों से पात्रों के लिए नए नियम भी तैयार किए जा रहे हैं। लागू होने के बाद पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोगों को लाभ नहीं मिल सकेगा। नए नियम के तहत अपात्र व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुल कितने राशन कार्ड हुए वितरित

कुल कितने राशन कार्ड हुए वितरित

कुल 22,19,95,849 राशन कार्ड जारी किए गए हैं, जिनके कुल लाभार्थी 72,83,15,636 हैं। आधार से जुड़े राशन कार्ड 20,01,98,697 हैं। आधार से जुड़े लाभार्थी 66,73,72,430 हैं। मोबाइल नंबर वाले राशन कार्ड 8,44,89,637 हैं।

English summary

Ration card New rule has come may have to surrender know why

Through the officials, these ineligible people are being asked to surrender the ration card. Those who are financially well off have to surrender the ration card.
Story first published: Tuesday, April 26, 2022, 15:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X