For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rakesh Jhunjhunwala की पत्नी ने Tata Group की कंपनी में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दे चुका है 240 फीसदी रिटर्न

|

Tata Communications Share : शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी एक जानीमानी शेयर निवेशक हैं। उनके पोर्टफोलियो में एक से एक शानदार स्टॉक हैं। इन्हीं में से एक है टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्‍युनिकेशंस का शेयर। इस कंपनी में रेखा ने में 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई। इस तिमाही में उन्होंने टाटा कम्‍युनिकेशंस के 15 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जो इसकी करीब 0.5 फीसदी हिस्‍सेदारी के बराबर हैं। ये उनकी कंपनी में पहले से मौजूद हिस्सेदारी के ऊपर खरीदी गयी हिस्सेदारी है। बता दें कि टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला रहा है। आगे चेक करें इसका रिटर्न।

बरसा पैसा : शेयर ने बनाया अमीर, मात्र 27 हजार रु को बना दिया 1 करोड़ रु से ज्यादाबरसा पैसा : शेयर ने बनाया अमीर, मात्र 27 हजार रु को बना दिया 1 करोड़ रु से ज्यादा

3 साल का रिटर्न

3 साल का रिटर्न

टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 3 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक एनएसई पर 18 अक्टूबर 2019 को 359.70 रु पर था, जबकि आज यह 1206.3 रु पर है। इस शेयर ने इस दौरान 243 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 3.43 गुना कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु करीब 3.43 लाख रु हो गए।

5 साल का रिटर्न

5 साल का रिटर्न

टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 5 सालों में भी काफी अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर रहा। ये स्टॉक एनएसई पर 27 अक्टूबर 2017 को 407.03 रु पर था, जबकि आज यह 1206.3 रु पर है। इस शेयर ने इस दौरान 203 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 3 गुना से अधिक कर दिया है। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 3.03 लाख रु हो गए।

23 सालों का रिटर्न

23 सालों का रिटर्न

टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 23 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक एनएसई पर 01 जनवरी 1999 को 163 रु पर था, जबकि आज यह 1206 रु पर है। इस शेयर ने इस दौरान 657 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यानी इसने निवेशकों का पैसा 7.57 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 7.57 लाख रु बन गए हैं और वे मालामाल हो गए।

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड की प्रोफाइल

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड की प्रोफाइल

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है जिसे पहले विदेश संचार निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह पहले एक सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा प्रदाता थी और दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में थी। इसे दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टाटा समूह को बेचा गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता में थी। वर्तमान में कंपनी टाटा समूह का हिस्सा है।

कंपनी के नतीजे

कंपनी के नतीजे

30-06-2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी की गई कुल आय 4544.51 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही की कुल आय 4526.55 करोड़ रुपये से 40 फीसदी अधिक रही थी। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही की इसकी कुल आय 4116.14 करोड़ रुपये से 10.41 फीसदी ऊपर थी। कंपनी का मुनाफा 535.12 करोड़ रु रहा। बता दें कि इसका शेयर आगे भी मुनाफा करा सकता है। एक ब्रोकिंग फर्म ने इसके शेयर के लिए 1295 रु का टार्गेट रखा है।

English summary

Rakesh Jhunjhunwala wife increases stake in Tata Group company has given 240 percent return

The stock of Tata Communications has been a very strong return stock in 3 years. The stock was at Rs 359.70 on NSE on 18 October 2019, whereas today it is at Rs 1206.3.
Story first published: Wednesday, October 19, 2022, 15:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X