For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rakesh Jhunjhunwala : जानिए उनकी पसंद के शेयर, अभी हैं पोर्टफोलियो में

|

नई दिल्‍ली, अगस्त 14। भारतीय शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुबंई में निधन हो गया। उन्होंने रविवार की सुबह 62 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। शेयर बाजार की दुनिया में राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल के नाम से जाना जाता था। रिस्क लेकर निवेश करने और सही कंपनियों को पिक करने के कारण से उन्हें भारत के मार्केट का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। लोग हमेशा यह जानने में दिलचस्पी दिखाते हैं कि झुनझुनवाला ने किन कंपनियों में पैसा निवेश किया है। राकेश झुनझुनवााल हमेशा निवेश को नया अंजाम देने के लिए जाने जाते थे। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उनके निवेश पोर्टफोलियों की मुख्य कंपनियां कौन सी हैं।

Rakesh Jhunjhunwala : मौसम, मौत और मार्केट, इनकी नहीं हो सकती भविष्यवाणीRakesh Jhunjhunwala : मौसम, मौत और मार्केट, इनकी नहीं हो सकती भविष्यवाणी

करीब 33 कंपनियों का है पोर्टफोलियों

करीब 33 कंपनियों का है पोर्टफोलियों

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में आज तकरीबन 33 शेयर हैं। इन सभी शेयरो का वर्तमान मूल्‍य 31,904 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में टाइटन, टाटा मोटर्स, मेट्रो ब्रांड्स, स्‍टार हेल्‍थ एंड एलायड इंश्‍योरेंस कंपनी, फोर्टिस हेल्‍थकेयर, डीबी रियल्‍टी, नजारा टेक्‍नोलॉजीज और टाटा कम्‍यूनिकेशंस जैसे शेयरो के नाम शामिल हैं। राकेश का सबसे बड़ा निवेश टाइटन कंपनी में हैं। टाइटन में उनका निवेश लगभग 11 हजार करोड़ रुपए की है।

किन शेयरो में कितना लगा है पैसा

किन शेयरो में कितना लगा है पैसा

एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा 308 करोड़ रुपये
केनरा बैंक 822.5 करोड़ रुपये
अनंत राज 67.6 करोड़ रुपये
एग्रो टेक फूड्स 156.5 करोड़ रुपये
क्रिसिल 1301.9 करोड़ रुपये
इंडियन होटल्‍स 816.3 करोड़ रुपये
एडलवाइज फाइनेंशियल 86.4 करोड़ रुपये
फोर्टिस हेल्‍थकेयर 898.9 करोड़ रुपये
एनसीसी 505.2 करोड़ रुपये
जुबिलेंट फार्मोवा 377.2 करोड़ रुपये
करूर वैश्‍य बैंक 229.9 करोड़ रुपये
मैन इंफ्राकंस्‍ट्रक्‍शन 40 करोड़ रुपये
ओरियंट सीमेंट 28.5 करोड़ रुपये
रैलिस इंडिया 428.8 करोड़ रुपये
टाटा कम्‍यूनिकेशंस 336.6 करोड़ रुपये
वा टेक वाबैग 124.2 करोड़ रुपये
टाइटन 11086.9 करोड़ रुपये
वॉकहार्ट 71 करोड़ रुपये
प्रोजोन प्रॉपर्टीज 7.7 करोड़ रुपये
बिलकेयर 12.8 करोड़ रुपये
दिशमैन कार्बोजेन 57.3 करोड़ रुपये
जुबिलेंट इनग्रेविया 358.7 करोड़ रुपये
मेट्रा ब्रांड्स 3348.8 करोड़ रुपये
एपटेक 225 करोड़ रुपये
स्‍टार हेल्‍थ एलाइड 7017 करोड़ रुपये
इंडिया बुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस 68.6 करोड़ रुपये
जियोजित फाइनेंशियल 84.8 करोड़ रुपये
नजारा 423.5 करोड़ रुपये
टाटा मोटर्स 1713.1 करोड़ रुपये
ऑटो लाइन इंडस्‍ट्रीज 13.1 करोड़ रुपये

और भी कंपनियों में है निवेश

और भी कंपनियों में है निवेश

डेल्‍टा कॉर्प, इंडिया रियल एस्‍टेट, नेशनल एलुमिनियम, फर्स्‍ट सोर्स सॉल्‍यूशन, जीएमआर इन्‍फ्रा, टीवी 18 ब्रॉडकास्‍ट, जीएमआर इन्‍फ्रा, ल्‍यूपिन, फर्स्‍ट सोर्स सॉल्‍यूशन, मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज, सेल, वीआईपी इंडस्‍ट्रीज, इयॉन एक्‍सचेंज, हेड्स यूपी वेंचर, प्रकाश पाइप्‍स, प्रकाश इंडस्‍ट्रीज, टीएआरसी

English summary

Rakesh Jhunjhunwala Know the stocks of his choice now in the portfolio

There are about 33 stocks in Rakesh Jhunjhunwala's portfolio today. The present value of all these shares is more than Rs 31,904 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X