For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rakesh Jhunjhunwala : किन शेयरों से कमा रहे पैसा, आप भी जानिए, होगा तगड़ा मुनाफा

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 20। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने पिछले एक साल में 330 फीसदी तक रिटर्न देने वाले पांच शेयरों में निवेश कर रखा है। हाल ही सामने आए आंकड़ों से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने इन कंपनियों में कम से कम तीन तिमाहियों के लिए अपनी हिस्सेदारी स्थिर रखी है। यहां हम आपको इन 5 शेयरों के अलावा बाकी उन शेयरों के नाम बताएंगे, जिनमें झुनझुनवाला ने निवेश किया हुआ है।

Share Market : आ सकती है गिरावट, निवेशक रहें सावधान, वरना होगा नुकसानShare Market : आ सकती है गिरावट, निवेशक रहें सावधान, वरना होगा नुकसान

मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन और एनसीसी

मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन और एनसीसी

मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन पिछले एक साल में 332 फीसदी चढ़ा है। झुनझुनवाला दिसंबर 2015 से इसमें अपनी हिस्सेदारी 1.21 फीसदी पर स्थिर रखे हुए हैं। एनसीसी पिछले एक साल में 159 फीसदी चढ़ा है। 30 सितंबर तक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पास इस फर्म में पिछली तिमाही की तरह ही 12.84 फीसदी हिस्सेदारी थी।

ओरिएंट सीमेंट और वोकहार्ट
ओरिएंट सीमेंट में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी मार्च 2016 के बाद से नहीं बदली है। उनके पास 30 सितंबर तक कंपनी में 1.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में वॉकहार्ट ने 57 फीसदी की बढ़त हासिल की है। अनुभवी निवेशक ने दिसंबर तिमाही से इस दवा निर्माता कंपनी में 2.26 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखी है।

एग्रो टेक फूड्स

एग्रो टेक फूड्स

30 सितंबर तक एग्रो टेक फूड्स में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी दोनों की एक साथ इसमें 8.2 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो जून और मार्च तिमाही के बराबर है। पिछले एक साल में यह शेयर 44 फीसदी चढ़ा है, जो इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स के 49.7 फीसदी रिटर्न से कम है।

इन शेयरों में भी है निवेश

इन शेयरों में भी है निवेश

हाल ही में झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स और टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। झुनझुनवाला ने इस समय टाटा ग्रुप की 4 कंपनियों में निवेश किया हुआ है। तीसरी कंपनी है टाटा मोटर्स (डीवीआर ऑर्डिनरी)। उनकी टाइटन, जो टाटा ग्रुप की ही कंपनी है, में 4.81 फीसदी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.26 करोड़ शेयर हैं।

जानिए बाकी कंपनियों के नाम

जानिए बाकी कंपनियों के नाम

इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला ने ऐप्टेक, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन लिमिटेड, लारपिन, केनरा बैंक, नाल्को, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, प्रकाश पाइप्स, टार्क, अनंत राज, एनसीसी, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, बिलकेयर, क्रिसिल, डीबी रियल्टी, डेल्टा कॉर्प, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड, जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज लिमिटेड में निवेश किया हुआ है।

ये हैं बाकी शेयर

ये हैं बाकी शेयर

राकेश झुनझुनवाला के पास रैलीज इंडिया लिमिटेड, द फेडरल बैंक लिमिटेड, मंधाना रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, नज़र टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, वीए टेक वाबैग लिमिटेड, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, डिशमैन कार्बोजेन एमसिस लिमिटेड, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, वीआईपी इंडस्ट्रीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के भी शेयर हैं। और भी कई कंपनियां जिनमें राकेश झुनझुनवाला का पैसा लगा है। उनकी अपनी एयरलाइन कंपनी लॉन्च करने की भी योजना है। इसके लिए उन्हें सरकार से भी मंजूरी मिल चुकी है। जहां तक शेयरों में निवेश का सवाल है तो उन्हें भारत का वॉरेन बफेट, अमेरिकी निवेशक, कहा जाता है।

English summary

Rakesh Jhunjhunwala is earning money from these shares you should also know

Man infrastructure has grown by 332 per cent in the last one year. Jhunjhunwala has been keeping his stake in it constant at 1.21 per cent since December 2015.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X