For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rakesh Jhunjhunwala Birthday : 5 हजार रु को बना दिया 39500 करोड़ रु, ऐसा रहा सफर

|

नई दिल्ली, जुलाई 5। भारत में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला आज 5 जुलाई 2022 को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे कहा जाता है। वारेन बफे दुनिया के नंबर 1 निवेशक माने जाते हैं। बता दें कि झुनझुनवाला ने शेयर बाजार से हजारों करोड़ रु कमाए हैं। पर उनकी शुरुआत कैसे हुई? यहां हम आपको आज यही बताएंगे।

 

अजब-गजब : ऐसे 120 पेड़ आपको बना देंगे करोड़पति, खूब होगी कमाईअजब-गजब : ऐसे 120 पेड़ आपको बना देंगे करोड़पति, खूब होगी कमाई

साधारण परिवार से रहा ताल्लुक

साधारण परिवार से रहा ताल्लुक

झुनझुनवाला का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में एक भारतीय टैक्स अधिकारी के यहाँ हुआ था। उन्होंने 1985 में कॉलेज में रहते हुए शेयर बाजार में ट्रेड करना शुरू किया। उस समय बीएसई सेंसेक्स लगभग 150 अंक पर ही था। झुनझुनवाला ने पूंजी के रूप में 5,000 रुपये के साथ निवेश करना शुरू किया। अब फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5 जुलाई 2022 तक 5 बिलियन डॉलर (39,527 करोड़ रुपये) हो गयी है। पिछले एक वर्ष में उनकी दौलत 4.6 बिलियन डॉलर (34,387 करोड़ रुपये) से 15 प्रतिशत बढ़ी है।

ऐसे मिली पहली कामयाबी
 

ऐसे मिली पहली कामयाबी

राकेश झुनझुनवाला की पहली बड़ी कामयाबी टाटा टी रही थी। टाटा टी से उन्होंने 1986 में 5 लाख रुपये का लाभ कमाया था। उन्होंने 43 रुपये की कीमत पर टाटा टी के 5,000 शेयर खरीदे, जो सिर्फ तीन महीनों के भीतर बढ़कर 143 रुपये हो गए। इससे उनका निवेश किया गया पैसा तीन गुना से अधिक हो गया था। ताजा कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और सहयोगियों के पास 25,842.3 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 33 स्टॉक हैं।

ये शेयर हैं लिस्ट में शामिल

ये शेयर हैं लिस्ट में शामिल

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और सहयोगियों के पास जो शेयर हैं, उनमें टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, नज़ारा टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, डेल्टा कॉर्प, डीबी रियल्टी और टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हैं। उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग टाइटन कंपनी है। ये एक घड़ी और आभूषण निर्माता कंपनी है। टाइटन के शेयरों का मूल्य 8,830.9 करोड़ रुपये है। 4,957.1 करोड़ रुपये के साथ स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी दूसरे नंबर पर है, जबकि झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 2,391.3 करोड़ रुपये के शेयर हैं।

बियर मार्केट के रहे खिलाड़ी

बियर मार्केट के रहे खिलाड़ी

90 के दशक में राकेश झुनझुनवाला एक बियर थे यानी मंदड़ियों में शामिल थे। हर्षद मेहता घोटाला 1992 के बाद शेयरों को शॉर्ट करके उन्होंने खूब पैसा कमाया। उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने शॉर्ट सेलिंग से काफी पैसा बनाया। 1990 के दशक में, भारतीय शेयर बाजार में स्थापित कार्टेल का वर्चस्व था। ऐसे ही एक बियर कार्टेल का नेतृत्व मनु मानेक ने किया था।

आगे का क्या है प्लान

आगे का क्या है प्लान

अब झुनझुनवाला अपने नये कारोबार के तहत अकासा एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने को तैयार हैं। उन्होंने विमानन बाजार में एंट्री कर ली है। जुलाई महीने के अंत तक उनकी एयरलाइन अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। कंपनी ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली और इस सप्ताह उड़ान शुरू करने की योजना है। अकासा एयर ने अपनी खास ड्रेस भी जारी कर दी है। शेयर बाजार से बाहर ये झुनझुनवाला का एक बड़ा कारोबार है।

English summary

Rakesh Jhunjhunwala Birthday Made Rs 39500 crores from Rs 5 thousand know his journey

Rakesh Jhunjhunwala's first big success was Tata Tea. He made a profit of Rs 5 lakh from Tata Tea in 1986. He bought 5,000 shares of Tata Tea at a price of Rs 43, which grew to Rs 143 within just three months.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X