For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेलवे शुरू कर रही है ये खास सुविधा, ट्रेन लेट होने पर मिलेगा मैसेज

भारतीय रेलवे ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई घोषणाएं करता रहता है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय रेलवे ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई घोषणाएं करता रहता है। रेलवे यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं देने की हर कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने सर्दियों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए खास तैयारी की है। रेलवे अब यात्रियों को ट्रेन के लेट होने की स्थिति में मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचना देगा।

रेलवे की खास सुविधा, ट्रेन लेट होने पर मिलेगा मैसेज

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी
दरअसल, कोहरे के कारण सर्दियों में ट्रेल अक्सर लेट हो जाती है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसलिए यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे एसएमस के माध्यम से यात्रियों को उनके ट्रेन की रियल टाइम जानकारी देगा। इस संदर्भ में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'सर्दियों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेल तैयार है। इसके लिए ट्रेन के लेट होने की स्थिति में यात्रियों के मोबाइल पर सूचना, रात को विशेष पेट्रोलिंग, व सिग्नल की जानकारी पॉयलट तक पहुंचाने के लिये फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसी अनेकों व्यवस्थायें की गयी हैं।

ई-टिकट से जुड़ा ये नियम बदला
जानकारी दें कि हाल में रेलवे ने ई-टिकट से जुड़ा एक नियम बदल दिया ह। ट्रेन में अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुक किए जाने वाले ई-टिकट के कैंसिल होने की व्यवस्था में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। रेलवे द्वारा इस बदलाव के बाद अब एजेंट द्वारा बुक किए गए ई-टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड ओटीपी आधारित होगा। यूं कहें कि टिकट बुकिंग के बाद कोई यात्री अपनी ट्रेन टिकट या पूरी तरह से वेटिंग टिकट रद्द कराना चाहता है तो उसे रिफंड की रकम के साथ एक ओटीपी मैसेज आएगा। इसके बाद टिकट कैंसल कराने वाले यात्री को अपने अधिकृत एजेंट के पास जाकर ओटीपी दिखाना होगा।

ई-टिकट कैंसिलेशन के रिफंड को ओटीपी आधारित सिस्टम से जोड़ने के बाद यात्रियों के लिए यह जानना बेहद आसान हो जाएगा कि रिफंड कितना बना है। इस बदलाव के बाद कैंसिल करने या वेटिंग रहने पर यात्री के मोबाइल पर टिकट की राशि और ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को ही दिखाकर यात्री अधिकृत एजेंट से रिफंड ले सकेंगे।

English summary

Railway Special Facility Message Will Come When The Train Is Late

Railways will now inform passengers via SMS on the mobile if the train is late।
Story first published: Tuesday, November 19, 2019, 17:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X