For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Railway यात्रियों की बल्ले-बल्ले, बिना एक्स्ट्रा चार्ज जनरल टिकट पर करें स्लीपर कोच में सफर

|
बिना एक्स्ट्रा चार्ज जनरल टिकट पर करें स्लीपर कोच में सफर

Indian Railway : यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे वक्त-वक्त पर सुविधाएं पेश करता रहा है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टिकट की बुकिंग की सुविधा को आसान बनाया ही है। इसके साथ ही ट्रेन की टिकट को कैंसल का रिफंड तक सभी सुविधाओं को बेहद आसान बना दिया है। अब भारतीय रेलवे की तरफ से जनरल टिकट पर सफर करने वाले जो यात्री है। इस यात्री को स्लीपर क्लास में सफर करने की सुविधा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। मंडल प्रशासन से रेलवे बोर्ड ने रिपोर्ट मांगी है। रेलवे की तरफ से यह जो फैसला है। यह ठंड के मौसम में यात्रियों को शानदार सुविधा देने के लिए पेश किया है। इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। रेलवे डिपार्टमेंट का यह फैसला गरीब लोगों तो बुजुर्ग के लिए सहायक होगा। अब इस सुविधा की सहायता से यात्री बिना किसी परेशानी से स्लीपर क्लास में बिना एक्स्ट्रा शुल्क को पे करें सफर कर सकेगा। आइए जानते है इसके बारे में।

Ladli Laxmi Yojana : बेटी को सरकार देगी 1.43 लाख रु, ऐसे करें अप्लाईLadli Laxmi Yojana : बेटी को सरकार देगी 1.43 लाख रु, ऐसे करें अप्लाई

बढ़ रही संख्या एसी कोच की

बढ़ रही संख्या एसी कोच की

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक ठंड की वजह से प्रभावित हुई है। अधिकतर जो यात्री है। वे ठंड के समय में एसी में सफर करना पसंद करते हैं। इस वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेन में एसी कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की है। कुछ ट्रेन ऐसे है। जहां एसी कोच स्लीपर कोच के बराबर है। अधिकतर यात्री एसी कोच में सफर कर रहे है। इस वजह से स्लीपर कोच में सीट खाली जा रही है।

संख्या बढ़ी जनरल क्लास में सफर करने वाले लोगों की

संख्या बढ़ी जनरल क्लास में सफर करने वाले लोगों की

वहीं, जनरल क्लास में सफर करने वाले लोगों की को संख्या है इसमें इजाफा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रेलवे विचार कर रहा है। कि जिन स्लीपर कोच की अधिकतर जो सीट है। जो खाली जा रही है। उस स्लीपर कोच के कुछ कोचों को जनरल कोच में बदला जाएगा। इन कोचों पर अनारक्षित लिखा जायेगा और स्लीपर अन्य कोचों से जुड़े होंगे।

Rail Budget 2023 : 400 Vande Bharat ट्रेनों का होगा ऐलान! इतने करोड़ का होगा Budget
मांगी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड ने

मांगी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड ने

सभी मंडल प्रशासन से भारतीय रेलवे के बोर्ड ने रिपोर्ट मांगी है। 89 प्रतिशत से अधिक खाली चल रहे वाली स्लीपर सीट ट्रेन है इन ट्रेन की जानकारी को रेलवे बोर्ड ने मांगी है। इन सभी ट्रेन के जो खाली स्लीपर कोच है। इन कोच को रेलवे जनरल में बदलेगा। ताकि, इस वजह से यात्रियों को यात्रा करने में किसी भी तरीके की परेशानी न हो।

English summary

Railway passengers can travel in sleeper coach without extra charge on general ticket

Indian Railways has been introducing facilities for passengers from time to time. Indian Railways has made the booking of train tickets easy.
Story first published: Wednesday, January 11, 2023, 17:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X