For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नौकरी छोड़ी और शुरू किया ये Business, अब पति-पत्नी मिल कर कमा रहे लाखों रु

|

नयी दिल्ली। महंगाई के इस समय में एक व्यक्ति की कमाई से परिवार चलाना मुश्किल है। इसलिए पति-पत्नी मिल कर कमाएं तो ही फाइनेंशियल मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है। और अगर पति-पत्नी मिल कर कोई बिजनेस शुरू कर लें तो क्या ही बात है। हम आपके लिए यहां एक ऐसे ही पति-पत्नी की कहानी लेकर आए हैं, जिन्होंने नौकरी छोड़ कर अपना बिजनेस शुरू किया और अब उनकी सालाना कमाई 84 लाख रु है। आइए जानते हैं गुरुग्राम के इस कपल की कहानी।

क्या है बिजनेस

क्या है बिजनेस

2016 में गुरुग्राम के एक कपल पूजा और अमित त्रिपाठी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने ये फैसला साप्ताहिक फूल सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करने के लिए लिया, जिसे अब ब्रिंग माय फ्लावर्स (बीएमएफ) कहा जाता है। इन दोनों को ही फूलों से काफी लगाव था। मगर दोनों में से किसी के पास बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और बिजनेस का सफर शुरू किया। पहले महीने में उन्हें 21 ग्राहक मिले, जबकि आज उनके ग्राहकों की संख्या 4,000 से अधिक है।

सेल्स और मार्केटिंग का था अनुभव

सेल्स और मार्केटिंग का था अनुभव

पूजा और अमित के पास बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था। द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमित के पास सेल्स और पूजा के पास मार्केटिंग का अनुभव था। इसी की बुनियाद पर उन्होंने अपना फूलों का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया। पूजा के अनुसार घर पर ताजे फूल रखना मुझे हमेशा से पसंद रहा है। हर शुक्रवार काम के बाद मैं अपने घर के रास्ते पर रुकती और विभिन्न प्रकार के फूल को खरीद कर घर में रखती।

दूसरों तक पहुंचाए फूल

दूसरों तक पहुंचाए फूल

अमित के अनुसार हम दोनों को हर हफ्ते घर पर फूल लाना पसंद था, इसलिए हमने सोचा कि शहर में कई और लोग भी हो सकते हैं जिन्हें फूल पसंद हों। इसलिए इसे एक सर्विस के रूप में क्यों नहीं शुरू किया जाए? अपनी पसंद के फूलों को चुनने का ऑप्शन पूजा और अमित ने लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचा दिया। इसकी लागत भी सड़क पर मिलने वाले फूलों से कम थी। फिर पूजा और अमित ने मिल कर अप्रैल 2016 में बीएमएफ लॉन्च किया।

बिजनेस से पहले की तैयारी

बिजनेस से पहले की तैयारी

इस कपल ने एक शाम फैसला किया कि वे फूलों का बिजनेस शुरू कर करेंगे। मगर उन्होंने यह निर्णय लेने से पहले बहुत मेहनत की। वे फूलों की मंडी का दौरा करने के लिए सुबह 3.00 बजे उठते थे, जहां उन्होंने प्रत्येक मौसम में आने वाले फूलों की किस्मों की जानकारी हासिल की। साथ ही जाना कि किन चीजों से फूलों की कीमत प्रभावित होती है और उनके लिए कौन सा मौसम सबसे अच्छा होता है। उन्होंने इसी तरह फूलों की जानकारी लेने में 1 साल का समय लगाया।

अब मासिक कमाई है 7 लाख रु

अब मासिक कमाई है 7 लाख रु

आज के समय में पूजा और अमित की सालाना कमाई 84 लाख रु है। यानी ये हर महीने 7 लाख रु कमा रहे हैं। पूजा ने प्रत्येक फूल के लिए नोट्स बनाए, जो आज भी काम आते हैं। पूजा के अनुसार मैं ऐसी चीजें लिखती हूँ जैसे कि हरे रंग की कारनेशन लंबे समय तक नहीं चलती हैं। जब आप गुच्छा खोलते हैं तो उनमें से ज्यादातर टूट जाते हैं। उनकी जुटाई हर जानकारी और लिखे गए नोट्स उनके काम आते हैं।

कितना किया निवेश

कितना किया निवेश

अपनी कंपनी को शुरू करने के लिए इस कपल को लगभग 10 लाख रु के शुरुआती निवेश की जरूरत पड़ी। इसमें से अधिकांश पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए लगाए गए। इससे बड़ी मात्रा में फूल लाने और उन्हें स्टोर करना किया जाता है।

Business Idea : Indian Railway लाया कमाई का मौका, हर महीने आएंगे लाखों रुBusiness Idea : Indian Railway लाया कमाई का मौका, हर महीने आएंगे लाखों रु

English summary

quit the job and started flower business now husband and wife are earning lakhs of rupees

According to Amit, both of us loved to bring flowers at home every week, so we thought that there may be many more people in the city who like flowers.
Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 18:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X