For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AC छोड़ो एसी कंपनियों के शेयर खरीदो, बरसेगा पैसा

|

नयी दिल्ली। यह भारत में गर्मी के मौसम की शुरुआत भर है, मगर देश के कई हिस्सों में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है। एसी-कूलर की बिक्री आम तौर पर गर्मियों में होती है, जिससे इन उपकरणों का बिजनेस करने वाली कंपनियों की इनकम में काफी ग्रोथ होती है। लोग बढ़ते तापमान के बीच इन उत्पादों को खरीदते ही हैं। बता दें कि लोगों की आय पहले से बेहतर हुई है, जिससे देखते हुए देश में एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री पिछले कुछ वर्षों से बढ़ रही है। इससे एसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिलती है और निवेशकों को मुनाफा होता है। यहां हम आपको बताएंगे उन एसी कंपनियों के बारे में, जिनके शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है।

166 फीसदी तक रिटर्न

166 फीसदी तक रिटर्न

वित्त वर्ष 2020-21 में शेयर बाजार में लिस्टेड चार एसी कंपनियों में से तीन ने काफी तगड़ा रिटर्न दिया। इन्होंने निवेशकों को 98 से 166 प्रतिशत तक रिटर्न दिया। यानी इन कंपनियों ने काफी आसानी से निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। आगे जानिए इन कंपनियों के नाम।

अंबर एंटरप्राइजेज

अंबर एंटरप्राइजेज

अंबर एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2020-21 में 166 फीसदी का रिटर्न दिया। यह शेयर 31 मार्च 2020 को 1225.80 रु पर था, जबकि 30 मार्च 2021 को यह 3259.75 रु तक चढ़ा। 166 फीसदी का मतलब है कि निवेशकों को 1 लाख रु के निवेश पर 1.66 लाख रु का फायदा हुआ। जबकि अगर किसी निवेशक ने 2 लाख रु का निवेश किया हो तो उसे 3.32 लाख रु का फायदा हुआ होगा। इतना फायदा आपको कहीं और नहीं मिलेगा।

वोल्टास

वोल्टास

वोल्टास ने वित्त वर्ष 2020-21 में निवेशकों को 107 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया। इस शेयर ने भी निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। यह 31 मार्च 2020 को 478.85 रु पर था, जबकि 30 मार्च 2021 को यह 992.85 रु तक चढ़ा। 107 फीसदी का मतलब है कि निवेशकों को 1 लाख रु के निवेश पर 1.07 लाख रु का फायदा हुआ। शेयर बाजार पैसा डबल करने के लिए बेस्ट जगह है।

ब्लू स्टार

ब्लू स्टार

ब्लू स्टार ने वित्त वर्ष 2020-21 में 98 फीसदी का रिटर्न दिया। यह शेयर 31 मार्च 2020 को 460.65 रु पर था, जबकि 30 मार्च को यह 914.10 रु पर पहुंच गया। 98 फीसदी का मतलब है कि निवेशकों को 1 लाख रु के निवेश पर 98000 रु का फायदा हुआ। जबकि अगर किसी निवेशक ने 2 लाख रु का निवेश किया हो तो उसे 1.96 लाख रु का फायदा हुआ होगा। मगर ध्यान रहे कि शेयर बाजार में निवेश पर बहुत अधिक जोखिम रहता है।

जॉनसन कंट्रोल्स

जॉनसन कंट्रोल्स

जॉनसन कंट्रोल्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में 22 फीसदी का रिटर्न दिया। इस कंपनी का रिटर्न बाकी एसी कंपनियों के मुकाबले कम है। मगर देखा जाए तो यह अभी भी एफडी आदि जैसे ऑप्शन के मुकाबले तीन गुना है। यह शेयर 31 मार्च 2020 को 2151.10 रु पर था, जबकि 30 मार्च 2021 को यह 2616.65 रु पर पहुंच गया। 22 फीसदी का मतलब है कि निवेशकों को 1 लाख रु के निवेश पर 22000 रु का फायदा हुआ।

Stock Market : बड़े निवेशकों को हुआ हजारों करोड़ रु का फायदा, इन शेयरों ने कराई कमाईStock Market : बड़े निवेशकों को हुआ हजारों करोड़ रु का फायदा, इन शेयरों ने कराई कमाई

English summary

Quit AC buy shares of AC companies money get huge return

Amber Enterprises delivered 166 per cent returns in FY 2020-21. The stock stood at Rs 1225.80 on 31 March 2020, while it rose to Rs 3259.75 on 30 March 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X