For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौज

|
कमाल की Mutual Fund स्कीम, 3 साल में पैसा डबल

Quant Small Cap Fund : म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए इस समय सबसे मुश्किल काम म्यूचुअल फंड स्कीमों में से किसी एक को चुनना होगा। सबसे बड़ी समस्या सही चुनाव है और हम इसके बारे में आपकी मदद कर सकते हैं। कई स्कीमें हैं, जो बीते सालों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुकी हैं। यहां भी हम आपको एक ऐसी ही स्कीम की जानकारी देंगे, जिसने 3 सालों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

 

SBI Mutual Fund : कमाल की स्कीम, 3 सालों में पैसा डबल, निवेशकों की बल्ले-बल्लेSBI Mutual Fund : कमाल की स्कीम, 3 सालों में पैसा डबल, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

क्वांट स्मॉल कैप फंड में एसआईपी के जरिए निवेश किया गया पैसा लगभग दोगुना

क्वांट स्मॉल कैप फंड में एसआईपी के जरिए निवेश किया गया पैसा लगभग दोगुना

अगर आप 2020 की जनवरी में इस स्कीम में एसआईपी शुरू करते तो हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करके आपका कुल फंड 6.96 लाख रुपये हो जाता। इसका मतलब है कि आपने 3.6 लाख रुपये का निवेश किया और 3 साल बाद आपको मिल रहे होते 6.96 लाख रुपये। यह 93.4 फीसदी का भारी रिटर्न है। लेकिन ध्यान ये भी रहे कि स्मॉल कैप फंड जोखिम भरे होते हैं और आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते कि इनकी कीमतें कब गिर जाएं और यह भी साफ है कि स्मॉल कैप शेयरों की कीमतें लार्जकैप की तुलना में तेज रफ्तार से गिरती हैं। इसलिए ये अस्थिर होते हैं।

क्वांट स्मॉल कैप फंड का पोर्टफोलियो
 

क्वांट स्मॉल कैप फंड का पोर्टफोलियो

जाहिर है, स्कीम के पोर्टफोलियो का प्रमुख हिस्सा स्मॉल कैप का ही होगा। इसमें आरबीएल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बीकाजी फूड्स, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल हैं। आईटीसी, पोर्टफोलियो की लिस्ट में टॉप पर है। इसके अलावा लिस्टेड कुछ अन्य शेयरों ने अतीत में अस्थिरता दिखाई है, विशेष रूप से पंजाब नेशनल बैंक जैसे शेयरों में।

कुछ साल पहले निवेश करने वाले निवेशक खुश
इस स्कीम में कुछ साल पहले निवेश करने वाले निवेशक काफी खुश हैं और उन्होंने अच्छा रिटर्न हासिल किया है। क्वांट स्मॉल कैप फंड के फंड का साइज लगभग 2870 करोड़ रुपये का है, जो कि स्मॉल कैप फंड के लिए बुरा नहीं है।

क्या आपको अभी स्मॉल कैप फंड में निवेश करना चाहिए?

क्या आपको अभी स्मॉल कैप फंड में निवेश करना चाहिए?

आम तौर पर स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जाती। आइए कुछ फैक्ट्स के साथ देखें और तय करें कि क्या यह स्कीम आपके लिए बेहतर है या नहीं। सबसे पहले तो अगर आपने कहीं से बड़ा मुनाफा कमाया है और उसमें से पैसा नहीं निकालने का फैसला किया है, तो यह स्कीम एक बुद्धिमान विचार नहीं हो सकती। दूसरे, अगले कुछ वर्षों में इसी तरह के रिटर्न की उम्मीद करना थोड़ा दूर की कौड़ी होगी, क्योंकि ये स्कीम कोरोना काल में फायदा ले चुकी है।

Good Returns Special: All you need to know about Mutual Funds, Free trade Agreement and many more
ये है जरूरी बातें

ये है जरूरी बातें

किसी भी विश्लेषक या अनुभवी निवेशक के लिए विश्वास के साथ यह कहना मुश्किल है कि पिछले ट्रैक रिकॉर्ड का मतलब भविष्य के लिए सबसे अच्छा रिटर्न होता है। अतीत में ऐसी म्युचुअल फंड योजनाओं को देखा गया है जिन्होंने अपने ऐतिहासिक रिटर्न को दोहराया नहीं है। पर आप एसआईपी कर सकते हैं, यदि आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

quant small cap Fund doubles money in just 3 years investors have fun

Here too, we will give you information about a similar scheme, which has doubled investors' money in 3 years.
Story first published: Saturday, January 21, 2023, 19:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X