For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PVR का करवा चौथ ऑफर, आज पत्नी को Free मिलेगा टिकट

आज 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया जा रहा है। इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को ये बेहतरीन गिफ्ट दे कर उसका करवा चौथ स्पेशल बना सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: आज 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया जा रहा है। इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को ये बेहतरीन गिफ्ट दे कर उसका करवा चौथ स्पेशल बना सकते हैं। जो आपकी जेब पर ज्‍यादा बोझ भी नहीं डालेंगे और यकीनन आपकी पत्नी को पसंद भी आएंगे। जी हां और इस तरह का स्‍पेशल गिफ्ट देने में पीवीआर आपकी मदद करेगा। या यूं कहें कि पीवीआर इस करवा चौथ को आपके ल‍िए स्‍पेशल बना रहा है।

PVR का करवा चौथ ऑफर, आज पत्नी को Free मिलेगा टिकट

दरअसल इस करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए पीवीआर ने एक खास ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत कपल्स में महिला पार्टनर को मुफ्त टिकट दी जाएगी। इतना ही नहीं साथ ही 100 रुपये का खाने-पीने का कूपन भी दिया जाएगा। तो चल‍िए हम अपनी इस खबर के जरि‍ए बताएंगे कि कहां-कहां आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

 जान‍िए करवा चौथ स्पेशल ऑफर, फ्री म‍िलेगा टिकट

जान‍िए करवा चौथ स्पेशल ऑफर, फ्री म‍िलेगा टिकट

पीवीआर की तरफ से करवा चौथ स्पेशल ऑफर शुरू किया गया है। इस ऑफर के तहत कल यानी 3 नवंबर और आज यानी 4 नवंबर को पीवीआर में फिल्म देखने जाने वाले कपल्स को बड़ा फायदा होगा। उनके लिए ये ऑफर आम के आम और गुठलियों के दाम जैसा साबित होगा। ऐसा यूं ही नहीं कहा जा रहा है, बल्कि इस ऑफर के तहत पीवीआर की तरफ से जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्हें देखते हुए कहा जा रहा है। करवा चौथ स्पेशल ऑफर के तहत फिल्म देखने जाने वाले जोड़े को दो नहीं, बल्कि सिर्फ एक ही टिकट खरीदनी होगी। पीवीआर की तरफ से महिला पार्टनर को मुफ्त टिकट दी जाएगी। इतना ही नहीं, पीवीआर की तरफ से 100 रुपये का खाने-पीने का कूपन भी दिया जाएगा, जो 400 रुपये की खरीद पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, पीवीआर ने मेहंदी लगाने वालों को पीवीआर के अंदर ही मुफ्त में जगह दी है, ताकि महिलाएं मेंहदी लगवा सकें। हालांकि, मेहंदी के लिए आपको मोल-भाव करना होगा। पीवीआर के अंदर ही मेकओवर के तमाम ऑफर भी चल रहे हैं।

 इन शहरों में मिल रहा है ये ऑफर

इन शहरों में मिल रहा है ये ऑफर

पीवीआर की तरफ से दिया जा रहा ये ऑफर 3 नवंबर और 4 नवंबर को उत्तर भारत के 33 पीवीआर में दिया जा रहा है। ये ऑफर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, पानीपत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों के पीवीआर में दिया जा रहा है। यानी अगर आप इनमें से किसी शहर में रहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ पीवीआर जाकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

 पत्नी का करवा चौथ बनाए स्पेशल, पार्टनर को दें ये गिफ्ट

पत्नी का करवा चौथ बनाए स्पेशल, पार्टनर को दें ये गिफ्ट

घड़ी- आज के समय में घड़ी की खूबसूरती को देखते हुए घड़ी खरीदने का मन होता है। ऐसे में मार्केट में कई ब्रिस्लेट स्टाइल की सुंदर घड़ियां मौजूद है। इन घड़ियों की कीमत भी बहुत अधिक नहीं होती। आप अपनी पत्नी को मैचिंग वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।

ज्वेलरी- ज्वेलरी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। ऐसे में आप अपनी वाइफ को कोई खूबसूरत सी आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। गोल्ड ही देना है तो नोज़पिन स्मार्ट आइडिया है। इनके अलावा डिजाइन के बीच नाम के पहले अक्षरों वाले मंगलसूत्रों की डिमांड इस समय खासी है।

परफ्यूम- अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तो रिच परफ्यूम चुनें। आपको बता दें कि वैसे 500 रु. के बजट में भी अच्‍छे परफ्यूम आ जाते हैं।

करवाचौथ में खरीदें सस्‍ते में सोना-चांदी, इस सप्‍ताह कीमतों में आई गिरावटकरवाचौथ में खरीदें सस्‍ते में सोना-चांदी, इस सप्‍ताह कीमतों में आई गिरावट

Read more about: business news ticket टिकट
English summary

PVR Is Giving Free Tickets To The Female Partner On Karva Chauth

In this Karvachauth PVR Couples is giving free tickets to the female partner. Know where you will get the benefit of this offer.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X