For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Purplle : पहले थे इंटर्न, अब हैं 7700 करोड़ रु की कंपनी के मालिक

|

नई दिल्ली, सितंबर 24। एक छोटी सी कंपनी में वर्ष 2005 में मनीष ने बतौर इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 2022 के आते आते एक बड़ी कंपनी शुरू कर दी। ये कंपनी बीते सप्ताह भारतीय कंपनियों के यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई है। ये पर्पल कंपनी हैं। इस कंपनी को सफल जिसने बनाया हैं। उसको लोग मनीष तनेजा के नाम से जानते है। चलिए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी।

 

Business Idea : 10 हजार रु में शुरू होने वाले 5 काम, अच्छी होगी कमाईBusiness Idea : 10 हजार रु में शुरू होने वाले 5 काम, अच्छी होगी कमाई

मनीष तनेजा का ऐसा रहा सफर

मनीष तनेजा का ऐसा रहा सफर

अगर हम मनीष तनेजा के लिंक्डइन प्रोफाइल में नजर डालते हैं। तो फिर हमे उनकी पढ़ाई और उनके करियर की बहुत गहराई से जानकारी प्राप्त होती हैं। यदि हम मनीष को पढ़ाई की बात करते हैं तो उन्होंने 5 वर्ष आईआईटी दिल्ली में बीता कर बी.टेक और एम.टेक की डिग्रियां हासिल कीं। उनकी स्ट्रीम की बात करते हैं। तो फिर स्ट्रीम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग थी। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से वर्ष 2002 से 2007 तक मास्टर डिग्री हासिल की उसके बाद उन्होंने 2008 से 2010 के दौरान सीएफए इंस्टीट्यूट से फाइनेंस में लेवल 3 क्लीयर किया। उन्होंने काम और पढ़ाई दोनों को जारी रखा। उन्होंने लेहमैन ब्रदर्स में जुलाई 2007 बतौर एनालिस्ट काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2008 में एवेंडस कैपिटल में बतौर एनालिस्ट काम शुरू किया।

मनीष पर्पल के सीईओ और को–फाउंडर हैं
 

मनीष पर्पल के सीईओ और को–फाउंडर हैं

अपने शानदार करियर और बेहतर अनुभव के साथ उन्होंने खुद को पर्पल बनाने में झोंक दिया। ये जनवरी 2012 के व्यक्त। उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ दिया और पर्पल को चुना। अभी में पर्पल के को-फाउंडर हैं और उसके सीईओ भी हैं। इस कंपनी की को शुरुआत हुई थी। इसको 3 आईआईटी इंजीनियर्स ने मिलकर की थी। इसमें पहला नाम खुद मनीष तनेजा का हैं और इसमें दूसरा नाम राहुल डैश का हैं और तीसरे सूयेश कात्यायनी शामिल थे।

कंपनी क्या काम करती हैं

कंपनी क्या काम करती हैं

सबसे पहले हम पर्पल की आइडियोलॉजी की बात करते हैं। तो पर्पल की आइडियोलॉजी है। सबके लिए सुंदरता। अपनी लेस्टस्ट लिंक्डइन पोस्ट में मनीष लिखते हैं। एक लीडर के तौर पर, यह हमारा मुख्य कर्तव्य हैं। कि हम लोगों को भीतर से साइन करने में सहायता करें कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट बेचती हैं और खुद के प्रोडक्ट भी बनाती हैं। इस कंपनी के वेबसाइट पर और ऐप पर 1 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट हैं।

English summary

Purplle First was an intern now he is the owner of a company worth Rs 7700 crore

Manish started his career as an intern in a small company in the year 2005 and started a big company by the year 2022. This company joined the Unicorn Club of Indian companies last week.
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 13:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X