For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली पटाखों पर मि‍लेगा 50% तक डिस्काउंट, यहां से करें बुकिंग

जल्‍द ही दिवाली का त्यौहार आ रहा है। ऐसे में द‍िवाली पर पटाखे खरीदने का आप भी मन बना रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ें। इस द‍िवाली आप पटाखों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: जल्‍द ही दिवाली का त्यौहार आ रहा है। ऐसे में द‍िवाली पर पटाखे खरीदने का आप भी मन बना रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ें। इस द‍िवाली आप पटाखों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने में दूसरे आइटम की तरह इन पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल जाता है। ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स हैं जो ऑनलाइन पटाखे बेचती हैं। इनमें फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे कई पटाखे शामिल होते हैं। तो जल्‍द ही ऑनलाइन पटाखे की बुकिंग कर दें ताकि आपको टाइम पर डिलिवरी मिल जाए। 1 रुपये में GOLD : इस दिवाली यहां से खरीदें, जानि‍ए कैसे

दिवाली पटाखों पर मि‍लेगा 50% तक डिस्काउंट

यहां से खरीदें ऑनलाइन पटाखे
आपने अब तक पटाखों को ऑनलाइन नहीं खरीदा है तब आप इसके लिए आपको गूगल की मदद लेनी होगी। गूगल पर जाकर द‍िवाली पटाखे ऑनलाइन लिखकर सर्च करें। जिसके बाद ऑनलाइन पटाखे बेचने वाली कई वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाएगी। इसमें ovcrackers, goodwillfireworks, patakewala, rathnaafireworks, cockbrand, ऑनलाइन पटाखे की दुकान, सोनीफायरवर्क, sivakasipataka, फेस्‍टि‍व जोन जैसी कई वेबसाइट शामिल हैं। आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पटाखे खरीद सकते हैं, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो आपकी लोकेशन पर डिलिवरी करेगा या नहीं। इसके लिए वेबसाइट में अपनी लोकेशन डालकर जरूर देखें। दरअसल, कई वेबसाइट सभी लोकेशन पर पटाखों की डिलिवरी नहीं करती हैं।

पटाखों पर म‍िल रहा 50% से ज्यादा का डिस्काउंट
आपके जानकारी के ल‍िए बता दें कि पटाखे सेल करने वाली लगभग सभी वेबसाइट पर 50% से भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। ज्यादातर वेबसाइट पटाखों की आधी कीमत पर बेच रही हैं। पटाखेवाला पर पटाखे एमआरपी से आधे दाम पर मिल रहे हैं। जैसे यहां पर 2,250 रुपए कीमत वाली लड़ी का पैकेट 1,125 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह 1,680 रुपए की लड़ी 840 रुपए में खरीद सकते हैं। इन वेबसाइट पर पटाखों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से रखा गया है। यहां पर कई कॉम्बो ऑफर भी मिल रहे हैं। यानी अलग-अलग कॉम्बिनेशन वाले पटाखे पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से भी पटाखे घर पर मंगवाए जा सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर दि‍वाली पटाखे शॉप‍िंग सर्च करना है। यहां पर ओवी पटाखे, पीकॉक पटाखे, Meeyal मीयल पटाखे, Sivakasi दि‍वाली पटाखे, मद्रास पटाखे जैसे कई ऐप्स हैं।

English summary

Purchase Diwali 2020 Crackers Online From Website With Big Discount

If you buy firecrackers from these websites and apps this Diwali, you will get a discount of up to 50 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X