Royal Enfield : महीने में दूसरी बार Bullet 350 की कीमतों में बढ़ोतरी, चेक करें नई रेट
नई दिल्ली: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए फिर से कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। साल 2020 में यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इस मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2021 में बुलेट 350 की कीमतें बढ़ाई थीं। लेकिन अब सिर्फ एक माह के बाद ही कंपनी ने एक बार फिर इस बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है। Royal Enfield : बुलेट की बढ़ती कीमत के बीच 5000 रु से भी कम EMI में खरीदने का शानदार मौका
बुलेट 350 बीएस6 की कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 के बीएस6 वेरिएंट को लॉन्च के समय शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये रखी गयी थी। इस बाइक के लॉन्च से अब तक कंपनी इसमें 9000 रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है। अब रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बीएस6 की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। अब कंपनी ने एक बार फिर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतों में 3,100 रुपये से 3,500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

इन मॉडल के कीमतों में बढ़ोतरी
- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बुलेट सिल्वर और Onyx Black कलर बाइक की कीमत में कंपनी ने 3,134 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो पहले 1,27,094 रुपये थी। अब ये आपको 1,30,228 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर मिलेगी।
- जबकि ब्लैक एंड फ़ॉरेस्ट ग्रीन शेड्स की कीमत में कंपनी ने 3,241 की बढ़ोतरी की है। जो पहले 1,33,261 थी। लेकिन अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 1,36,502 रुपये देने पड़ेंगे। बीएस 6 बुलेट 350 इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 3,447 रूपये की बढ़ोतरी की है। जो की पहले 1,42,705 रुपये थी वही अब 1,46,152 हो गई है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन
बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे लोकप्रिय मॉडल है। कंपनी ने डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में 346cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 19.1 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी है।

जल्द नए कलर में लॉन्च होगी ये 2 बुलेट
रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी विश्व स्तर और लोकप्रिय 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का अपडेट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। कंपनी बाइक के इन नई बाइक्स को कई नए कलर में लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650की डिटेल्स लीक हो गई है। रॉयल एनफील्ड का एक ब्रोशर हालंही में लीक हुआ है। जिसमें रॉयल एनफील्ड की 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की डिटेल दी गई है। इस ब्रोशर के अनुसार वर्तमान विकल्पों के अलावा आपको चार नए रंग और मिलेंगे। जिसमें रैविशिंग ब्लैक, ग्रे गूज़, रॉयल रेड और वेंचुरा ब्लू में 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक्स उपलब्ध होगी।