For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF calculator : करोड़पति बनने के लिए जानिए कितना करना होगा निवेश

|

नई दिल्ली, अगस्त 6। यदि आप स्मॉल सेविंग्स स्कीम से बचत करने का विचार कर रहे है तो आपके लिए पीपीएफ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पीपीएफ की मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष होने के कारण ये आपको लंबे समय के निवेश को बढ़ावा देता है। पीपीएफ में निवेश करने के बहुत सारे लाभ है साथ ही साथ आपको ब्याज दर अधिक मिलेगी। यह सरकारी स्कीम रिटर्न देने वाली स्कीम है। पीपीएफ आपको एक निश्चित समय के बाद करोड़ पति बना सकता है। आप पीपीएफ अकाउंट अपने पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस से खोल सकते है।

अमीर बनना है तो Share Market से होगी नोटों की बारिश, पर फॉलो करें ये 6 टिप्सअमीर बनना है तो Share Market से होगी नोटों की बारिश, पर फॉलो करें ये 6 टिप्स

त्रैमासिक बचत योजना में 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है

त्रैमासिक बचत योजना में 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है

पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को सरकार ने सितंबर 2022 तक कोई बदलाव नहीं किया है। पीपीएफ के ग्राहकों को त्रैमासिक बचत योजना में 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। पीपीएफ में बेस्ट ब्याज दर के साथ साथ आपको रिटर्न पर कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ता है।

इसमें एनआरआई इन्वेस्टमेंट नही कर सकते है
 

इसमें एनआरआई इन्वेस्टमेंट नही कर सकते है

लंबे समय के बचत स्कीम में सिर्फ भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकते है। दुसरे देशों में रह रहे भारतीय नागरिक इसमें इन्वेस्ट नही कर सकते है। यानी रेसिडेंट इंडियन (एनआरआई) प्रोविडेंट फंड में निवेश नहीं कर सकते। पीपीएफ में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है पीपीएफ में पैसा निवेश करने में एक खास सुविधा भी है। आप हर महीने किश्त में पैसा जमा कर सकते हैं।पीपीएफ में सरकार वर्तमान में 7.1 प्रतिशत ब्याज दे रही है। पीपीएफ 15 वर्ष के लिए होता है मगर आप चाहो तो इसको 5 वर्ष और बढ़ा सकते हो।

कैसे बन सकते है करोड़पति

कैसे बन सकते है करोड़पति

यदि आप चाहते है कि आप रिटायरमेंट होने तक करोड़ पति बन जाए तो आप को 25 सालो तक हर महीने 12500 जमा करने होंगे। वार्षिक ये पैसे 1.50 लाख रुपए हो जायेंगे और 25 वर्ष ये राशि करोड़ो में होगी। इस 25 वर्षो में आपको निवेश के मूलधन होगा 3750000 और 7.1 प्रतिशत के दर से ब्याज होगा 65,58015 रुपए।

English summary

PPF calculator Know how much you have to invest to become a millionaire

If you are thinking of saving from Small Savings Scheme, then PPF can be a good option for you. Due to the maturity period of PPF being 15 years, it encourages you to invest for a long time.
Story first published: Saturday, August 6, 2022, 19:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X