For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दमदार Offer : 7 सीटर कार पर मिल रही भारी छूट, फटाफट खरीदें

|

नई दिल्ली, नवंबर 28। भारतीय ऑटो सेगमेंट में कई 7 सीटर कारें उपलब्ध हैं। मगर उनकी कीमत अच्छी खासी होती है। यदि आप एक 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल हम यहां आपको एक दमदार 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे, जिस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस कार की कीमत भी किफायती है। जानिए पूरी डिटेल।

Maruti ने पेश किया नवंबर Offer, कारों पर इस महीने मिलेगी भारी छूटMaruti ने पेश किया नवंबर Offer, कारों पर इस महीने मिलेगी भारी छूट

रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर

जिस कार के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो है रेनॉल्ट ट्राइबर। ये रेनॉल्ट का एमवीपी कार मॉडल है। इस कार पर नवंबर में भारी छूट दी जा रही है। बात करें डिस्काउंट की तो आप नवंबर के अंतिम दिनों में इस कार पर 60 हजार रु तक की बचत कर सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो ट्राइबर देश में मौजूद सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है। ये एक 6 लाख रु से भी कम कीमत वाली कार है।

इन कारों से है मुकाबला
 

इन कारों से है मुकाबला

मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और डटसन गो+ वो कारें हैं, जिनका मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर से होता है। इस समय रेनॉल्ट ट्राइबर कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड शामिल हैं। इस कार को 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकात है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

ये है डिस्काउंट ऑफर की डिटेल

ये है डिस्काउंट ऑफर की डिटेल

जैसा कि हमने बताया कि इस कार पर 60 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस 60 हजार रु तक की छूट में ग्राहकों को 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट दिया जाएगा। वहीं 25 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनेफिट भी मिलेगा। रेनोल्ट ट्राइबर 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

जानिए कार के बाकी फीचर्स की डिटेल

जानिए कार के बाकी फीचर्स की डिटेल

रेनॉल्ट ट्राइबर का इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इस कार में 1 लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी है, जो 100 पीएस की रावर और अधिकतम 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस महीने रेनॉल्ट क्विड पर भी 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।

बाकी कारों पर छूट

बाकी कारों पर छूट

रेनॉल्ट काइगर पर 10,000 रुपये तक के स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स के साथ कॉर्पोरेट और ग्रामीण छूट क्रमशः 10,000 रुपये और 5,000 रुपये तय की गई है। रेनॉल्ट डस्टर नवंबर 2021 में डस्टर पर ऑफर में 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये की नकद छूट (आरएक्सजेड 1.5-लीटर ट्रिम को छोड़कर) और 30,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। सभी उल्लिखित लाभ 30 नवंबर, 2021 तक लिए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, आप अपने नजदीकी रेनॉल्ट डीलरशिप पर जा सकते हैं। कॉर्पोरेट छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कंपनियों की अप्रूव्ड सूची के लिए उपलब्ध है। किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 15,000 रुपये की अतिरिक्त ग्रामीण छूट की पेशकश की गयी है।

English summary

Powerful Offer Huge discount on 7 seater car buy fast

Maruti Swift, Hyundai Grand i10 Nios and Datsun GO+ are the cars that compete with the Renault Triber. Presently Renault Triber is available in 4 variants.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X