For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj CT125X की कीमत में मिल रहीं दमदार बाइक्स, जानिए क्या है ऑफर

|

नई दिल्ली, अगस्त 29। भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में बजाज ने अपनी सीटी125एक्स को केवल 71,354 रूपये में लॉन्च किया था। अगर आप 125सीसी वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो फिर ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन आज हम आपके लिए इसी प्राइस रेंज में बहुत से और विकल्प लेकर आए है। जिन में से आप अपने लिए एक बेहतर बाइक चुन सकते है।

 

RIL : Akash, Isha और Anant Ambani को मिलीं बड़ी जिम्मेदारीRIL : Akash, Isha और Anant Ambani को मिलीं बड़ी जिम्मेदारी

पहला विकल्प बजाज प्लेटिना 110

पहला विकल्प बजाज प्लेटिना 110

इन बाइक्स में पहला विकल्प बजाज स्टेबल में ही प्लेटिना 110 है ये बाइक इंडियन मार्केट में काफी पापुलर है। मैकेनिकल रूप से भी ये बाइक बेहद काफी किफायती है। इस बाइक को संभालना भी बेहद आसान है। इसमें एक 114.45सीसी इंजन है जो 8.44 बीएचपी और 981 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही इस बाइक की हम कीमत को बात करें तो इस बाइक की कीमत 69,216 रु है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी
 

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी

इस लिस्ट में हम दूसरी बाइक की बात करें तो ये बाइक का नाम हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी है। ये बाइक बेहद ही किफायती दाम में मिल जाती है। ये 97.2सीसी मोटर पैक के साथ आती है। जो 7.91 बीएचपी और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक को संभालना भी आसान होता है। साथ ही हीरो ने अपने एक्सटीइसी ट्रीटमेंट के साथ अपडेट किया है।

इस लिस्ट की तीसरी बाइक

इस लिस्ट की तीसरी बाइक

अब इस लिस्ट की आखिरी और तीसरी बाइक की बात करें तो इस बाइक का नाम टीवीएस रेडियन एक बेहतर विकल्प है। इसमें आपको 109.7सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है। जो 8.08 बीएचपी और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक भी इसमें मिलता है। इस बाइक को चलाना भी बेहद आसान है। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है।

English summary

Powerful bikes are available in the price of Bajaj CT125X know what is on offer

In the recent times, Bajaj launched its CT125X in the Indian market for just Rs.71,354. If you are planning to buy a 125cc bike, then this can be a better option for you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X