For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office Scheme : डेली करें केवल 6 रु का निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेंगे 1 लाख रु

|
डेली करें केवल 6 रु का निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेंगे 1 लाख रु

Government Scheme : अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए लाखों रूपये की जरूरत होती हैं। अगर आप उन लाखों रूपये की जरूरतों को पूरा करना चाहते है, तो फिर आपको बच्चे के जन्म से ही उनके लिए निवेश की योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि कई सारी सरकारी स्कीम है। जो बच्चों की शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्चा उठाती है। अगर आप बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश की योजना बना रहे है, तो फिर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के बारे में सोच सकते है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे है। इस योजना का नाम बाल जीवन बीमा योजना है। इस योजना में आप प्रतिदिन 6 रूपये का निवेश कर सकते है और आप अपने बच्चे को लखपति बना सकते हैं।

 

पैसे की बात : 1 जनवरी से होंगे 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर जरूर पड़ेगा असरपैसे की बात : 1 जनवरी से होंगे 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर जरूर पड़ेगा असर

खास बच्चों के लिए बनाया गया है यह योजना

खास बच्चों के लिए बनाया गया है यह योजना

सरकार की यह जो बाल जीवन बीमा योजना है। इस योजना को खासकर बच्चों के लिए बनाया है। इस योजना को बच्चे के माता-पिता खरीद सकते है। हालांकि इस बाल जीवन बीमा योजना में केवल बच्चों को ही नॉमिनी बनाया जा सकता है। एक परिवार के केवल दो बच्चों को ही बाल जीवन बीमा योजना कवर करती है। जिन माता-पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक है। वे इस योजना को अपने बच्चों के लिए नहीं खरीद सकते हैं।

यह योजना 5 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए है
 

यह योजना 5 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए है

यह योजना 5 वर्ष से 20 वर्ष के बच्चों को कवर करती है। अगर हम इस योजना में प्रीमियम की बात करें, तो आप इसमें 1, 3, 6, 12 महीने के आधार पर प्रीमियम को जमा कर सकते है। इस योजना में 6 से 18 रूपये तक का प्रीमियम हर दिन जमा किया जा सकता है। जब बाल जीवन बीमा योजना मैच्योर हो जाती है। तब 1 लाख रु सम एश्योर्ड का फायदा दिया जाता है।

Know all about the new Post Office Scheme & Money Growth | Kisan Vikas Patra 2022 (KVP)|Good Returns
इस योजना की विशेषताएं

इस योजना की विशेषताएं

अगर हम इस योजना की विशेषता की बात करें, तो इसमें केवल 2 बच्चों को फायदा दिया जाता है। इस योजना में अगर निवेश करना है, तो फिर इसके लिए बच्चों की उम्र 5 वर्ष से 20 वर्ष होनी चाहिए। पॉलिसी को खरीदते समय जो माता-पिता है। उनकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर जो पॉलिसीधारक है। वो पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले गुजर जाता है, तो ऐसी स्थिति में बच्चे को पॉलिसी का प्रीमियम नहीं देना होगा। जब पॉलिसी का पीरियड पूरा हो जाता है। पॉलिसी का पीरियड पूरा होने पर बच्चे को मैच्योरिटी के पूरे पैसे दिए जाएंगे। पॉलिसी का जो प्रीमियम है। माता-पिता को भरना होता है। 1 हजार रु के प्रीमियम पर हर वर्ष 48 रुपये का बोनस हर साल मिलता हैं।

इस तरह करें आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो फिर इसके लिए आपको आपके पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन पत्र लेना होगा। आपको इस आवेदन पत्र को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको बच्चे के कई सारे विवरण भरना होगा। जैसे- नाम,आयु और पता। साथ ही पॉलिसी होल्डर की भी आपको जानकारी भरनी होगी। आवेदक को पहचान पत्र देना होगा। साथ ही पत्र का भी प्रमाणपत्र देना होगा।

English summary

Post Office Scheme Invest only Rs 6 daily you will get Rs 1 lakh on maturity

Lakhs of rupees are needed for the education and marriage of their children. If you want to meet the needs of those lakhs of rupees, then you should start planning investments for them from the birth of the child.
Story first published: Monday, December 26, 2022, 18:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X