For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office स्कीम : सिर्फ 2 लाख रु देकर पाएं रेगुलर इनकम, हर महीने आएगा पैसा

|

नई दिल्ली, सितंबर 14। पोस्‍ट ऑफिस अपने ग्राहकों को ढ़ेर सारे सेविंग्स स्कीम मुहैया कराती है। उनमें से ही एक शानदार सेविंग स्कीम है मंथली इनकम स्‍कीम। यह एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें निवेशक को एकमुश्‍त राशि जमा करनी होती है, इसके बाद आपको हर महीने इनकम की गारंटी मिलती है। इसमें किए गए निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है। इसलिए यहां पैसा पूरी तरह सेफ है। मंथनी इनकम स्कीम में निवेशक को एक बार पैसे भरने होते हैं, इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है। अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। यानी, निवेश के पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी।

आ गया Inverter LED Bulb, बिना बिजली के भी जलेगाआ गया Inverter LED Bulb, बिना बिजली के भी जलेगा

हर साल 13,200 रु पाएंगे निवेशक

हर साल 13,200 रु पाएंगे निवेशक

एमआईएस कैलकुलेट की गणना के अनुसार, अगर आप 2 लाख रुपये एकमुश्‍त जमा करके यह अकाउंट खोलते हैं तो मैच्योरिटी के बाद से आपको हर साल 13,200 रुपए की राशि मिलेगी। यानी कि आप हर माह 1100 रुपए का इनकम पाएंगे। इस तरह पांच साल में आपको 66000 हजार रुपए कुल ब्याज मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर अभी भी 6.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

1,000 रुपए से खुलेगा खाता
 

1,000 रुपए से खुलेगा खाता

पोस्ट ऑफिस के इस मंथली इनकम योजना में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस योजना में सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। सिंगल अकाउंट खुलवाने पर 4.5 लाख रुपए की निवेश लिमिट है और ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर 9 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। एमआईएस योजना में ब्‍याज का भुगतान हर महीने किया जाता है। यह निवेश योजना भारतीय नागरिकों के लिए है।

मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा

मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा

इस निवेश योजना में प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर का विकल्प मिलता है। हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल बाद ही पैसा निकालने की अनुमति होती है। नियम के तहत अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट का 2 प्रतिशत काट कर पैसा वापस किया जाएगा। 3 साल बाद और पांच साल से पहले पैसा निकालने पर 1 प्रतिशत की कटौती की जाती है।

English summary

Post Office Scheme Get regular income by paying just Rs 2 lakh money will come every month

Premature closure option is available in this investment plan. However, withdrawal is allowed only after one year from the date of deposit.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X